परवेज अख्तर/सिवान : जिला पुलिस ने बुधवार की रात जिस युवक को फर्जी टेलिफोन एक्सचेंज के मामले में गिरफ्तार किया है। वह दो साल से इस काम को अंजाम दे रहा था। एसपी ने बताया कि 2016 से मुमताज इस काम में लगा हुआ था। इससे पहले वह सऊदी, दुबई, कत्तर, सहित कई अन्य देशों में रह चुका था और वहां से कॉल्स कैसे भारत में आते हैं और किस तरह से इस काम को अंजाम दिया जाता है इसकी जानकारी लेकर यहां आया। इसके बाद इसने मोबाइल दुकान की आड़ में इस फर्जी एक्सचेंज को खोला। उसके दुकान से मिले रिचार्ज वाउचर में सबसे ज्यादा पाकिस्तान बता कराने वाले वाउचर मिले हैं। वहीं सबसे ज्यादा बात पाकिस्तान और नेपाल ही हुई है। एसपी ने बताया कि पूछताछ में ही यह बात सामने आएगी कि इस कांड में उसके साथ जिले के और कौन कौन संदिग्ध शामिल हैं। एसपी ने बताया कि जिले में अभी और भी इस तरह के एक्सचेंज होने की संभावना है। जिसकी पड़ताल की जा रही है।
दुकान के अन्य कर्मियों से हुई पूछताछ
बबुनिया मोड़ स्थित अमिन सिस्टम नेटवर्क में कार्यरत जितने में भी कर्मी थे सभी से पटना एटीएस की टीम ने सघन पूछताछ की। इसके बाद उन्हें पीआर बांड पर छोड़ दिया गया है। इसके पहले बुधवार की रात मुमताज के पॉकेट से भी कैश मिले। जिसमें विदेशी मुद्रा भी थे। तलाशी लेने के बाद सारे रुपये को जब्त कर लिया गया।
[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]