किरायेदार करेंगे अपराध, तो मकान मालिक होंगे जिम्मेवार
परवेज अख्तर/सिवान:- जिले के दरौंदा थाना क्षेत्र के सभी मकान मालिकों को अपने-अपने किरायेदारों की विवरण पुलिस स्टेशन में अब से जमा कराने होंगे. दरौंदा थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश के बाद सभी मकान मालिकों से उनके किरायेदारों की विवरण मांगे जा रहे हैं. आपके मकान या दुकान में किरायेदार हैं और अब तक आपने इसकी जानकारी संबंधित थाने की पुलिस को नहीं दी है, तो आप कभी भी परेशानी में पड़ सकते हैं. किरायेदार या आपके यहां कार्यरत नौकर का किसी असामाजिक घटना में नाम आता है तो इसमें आपकी भी भूमिका तय की जाएगी. आपके मकान या दुकान में किरायेदार हैं और अब तक आपने इसकी जानकारी संबंधित थाने की पुलिस को नहीं दी है,तो आप कभी भी परेशानी में पड़ सकते हैं. किरायेदार या आपके यहां कार्यरत नौकर का किसी असामाजिक घटना में नाम आता है तो इसमें आपकी भी भूमिका तय की जाएगी. बताया कि जो लोग प्राइवेट संस्थान या घर में नौकरी कर रहे हैं. उनका भी सत्यापन होगा. मकान व दुकान स्वामी भी किरायेदारों के बारे में पुलिस को अवगत कराएंगे. यदि कोई होस्टल संचालक या मकान मालिक किरायेदार या वर्कर की जानकारी नहीं देता है. वह व्यक्ति भी उसके किसी घटना में शामिल होने पर जिम्मेवार माना जाएगा. ज्ञात हो कि बुधवार को सीवान पुलिस अधीक्षक नवीन चंद्र झा ने सभी थानाध्यक्षों को निर्देश जारी करते हुए कहा है कि वे अपने इलाके में ऐसे मकानों का डिटेल जुटाएंगे, जहां पर किराएदार हैं या फिर घरों में लोग काम कर रहे हैं. उनका नाम, उम्र, पता, मोबाइल नंबर, फोटो, घर में कितने सदस्य, सभी विवरण लिये जाएंगे. शहर में कोई भी अनजान व्यक्ति कहीं से भी आकर किराए का कमरा लेकर रहने लगता है. ऐसे में कई आपराधिक लोग भी किराएदार के रूप में छिप जाते हैं. लोग बाहर से क्राइम कर यहां आते हैं और यहां रहकर अपना जीवन बिताते हैं. नतीजतन ऐसे लोग पुलिस की नजर से साफ बच जाते हैं, लेकिन इस प्रक्रिया के बाद उनका बचना संभव नहीं होगा.