मुकदमा वापस लेने की मांग को ले प्रदर्शन करते आक्रोशित ग्रामीण
गोरेयाकोठी विधायक पर दर्ज मुकदमा प्रशासन से वापस लेने की मांग
परवेज अख्तर/सीवान:- जिले के लकड़ी नबीगंज प्रखंड मुख्यालय स्थित नबीगंज बाबा चौक पर महागठबंधन के पार्टी कार्यकर्ताओं एवं ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा व लोग सड़क पर आ गए. चक्का जाम कर करीब दो घंटे तक यातायात ठप करते हुए जमकर विरोध-प्रदर्शन किया. विरोध-प्रदर्शन का नेतृत्व मुखिया संघ अध्यक्ष अजीत कुमार सिंह उर्फ पप्पू सिंह कर रहे थे. नाराज महागठबंधन पार्टी के कार्यकर्ता एवं समर्थकों का कहना था कि गोरियाकोठी के अंचलाधिकारी विकास कुमार सिंह द्वारा गत दिनों गोरेयाकोठी के विधायक सत्यदेव प्रसाद सिंह पर झूठा मुकदमा दर्ज कराया गया है. जिसे प्रशासन शीघ्र वापस लें. चार नवंबर को प्रशासन द्वारा गोरेयाकोठी के 19 दुकानदारों को प्रशासन द्वारा विस्थापित कर दिया गया था. विधायक के आश्वासन पर दुकानदार लगातार 16 दिनों तक लाखों के नुकसान और पुनर्वास हेतु आमरण अनशन एवं धरना पर बैठे थे. इधर दुर्भावना ग्रसित होकर अंचल प्रशासन द्वारा गोरेयाकोठी विधायक पर मुकदमा दर्ज कराया गया है जो सरासर गलत है. इसे शीघ्र अंचलाधिकारी वापस ले ले. वरना हम लोग हिटलर शाही के विरुद्ध चुप नहीं बैठेंगे. आमरण-अनशन एवं धरना प्रदर्शन लकड़ी नवीगंज, बसंतपुर व गोरेयाकोठी समेत जिला मुख्यालय एवं विधानसभा कार्यालय तक विशाल आंदोलन करने की चेतावनी महागठबंधन पार्टी के नेताओ एवं समर्थकों ने दी है. करीब दो घंटे बाद पहुंचे प्रमुख प्रतिनिधि नरेंद्र सिंह, पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह के प्रेस प्रवक्ता सुरेंद्र पांडे, उप प्रमुख मोहम्मद अयूब व राजद नेता इमरान अंसारी के आश्वासन पर जाम समाप्त हुआ और आवागमन बहाल हो सका. विरोध-प्रदर्शन करने वालों में अरुण सिंह, जितेंद्र पांडे, नागेंद्र मांझी, टुनटुन राम, धर्मेंद्र राम, सुरेश यादव समेत सैकड़ों की संख्या में महागठबंधन पार्टी के कार्यकर्ता एवं समर्थक शामिल थे.