परवेज अख्तर/सीवान:- जिले के बड़हरिया थाना परिसर में सीओ गौरव प्रकाश, थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने संयुक्त रूप से जनता दरबार लगा कर आधा दर्जन जमीनी विवादों का निबटारा किया. इस दौरान थाना क्षेत्र के सहबाचक गांव निवासी झुनी मांझी, भगरासन मांझी के बीच वर्षों से चल रहे जमीनी विवाद का निबटारा किया. दोनों पक्षों के बीच सहमति तो बन गयी, लेकिन चंद कागजात के अभाव में अगली तिथि तक जांच कर कार्रवाई के लिए आदेश दिया गया. भलुई गांव के वैद्यनाथ मांझी व सिंधू देवी के बीच घरेलू विवाद का निबटारा किया गया. थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र के आधा दर्जन भूमि विवादों व घरेलू विवादों का निबटारा किया गया. सीओ गौरव प्रकाश ने लोगों का आह्वान करते हुए कहा कि कोर्ट का चक्कर लगाने से बेहतर है कि जनता दरबार में आकर सहमति के आधार पर अपने विवादों का निबटारा करायें. इस अवसर पर एएसआइ राजेश कुमार, अवधेश सिंह, राजेश सिंह, सूर्य प्रकाश थे.
बड़हरिया में आधा दर्जन विवादों का हुआ निपटारा
विज्ञापन