भैरोपट्टी के चार घरों में साढ़े सात लाख रुपए की संपत्ति की चोरी

0
chor

छह की संख्या में आए थे अज्ञात चोर,सभी कमरों में बाहर से लगायी कुंडी

परवेज़ अख्तर/उचकागांव (गोपालगंज):- जिले के मीरगंज थाने के भैरोपट्टी गांव में रविवार की रात अज्ञात चोरों ने चार घरों को निशाना बनाते हुए करीब साढ़े सात लाख रूपए की संपत्ति की चोरी कर ली। इसमें करीब दो लाख रूपए नगद,गहना,कपड़ा सहित अन्य सामान शामिल है। पीड़ितों में गांव के अमरेश राय,मुकेश राय,भभीखन शर्मा व भोला शर्मा शामिल है। इस मामले में पीड़ितों ने थाने में चोरी की लिखित सूचना दी है। बताया जा रहा है कि रविवार की रात जब गांव के अपने-अपने घरों में खाना खाने के बाद सो गए। उसके बाद करीब छह की संख्या में अज्ञात चोर सबसे पहले अमरेश राय के घर को निशाना बनाया। इनके घर में पीछे के रास्ते चोर घर में घुस गए। उसके बाद सो रहे अमरेश राय के कमरे की कुंडी चोरों ने बाहर से लगा दी। चोरों ने उसके बाद एक-एक कमरे को खंगाल डाला। उसमें रखे गए गहने,कपड़े,दो मोबाइल सहित अन्य सामानों पर हाथ साफ कर दिया। इसी क्रम में चोर मुकेश राय के घर में भी घुस गए और जमकर चोरी की। इनके घर में भी परिजनों के साथ गृह मालिक के कमरे की कुंडी बाहर से लगा दी। इनके घर से 25 हजार रूपए नगद,करीब ढाई लाख रूपए के गहने,कपड़े व बर्त्तन की चोरी कर ली। इसके बाद गांव के भभीखन शर्मा के घर भी चोरों का तांडव चला। इनके घर से चारों ने करीब दो लाख रूपए के गहने व दस हजार रूपए कैश सहित अन्य सामान की चोरी कर ली। अंतिम में चोरों ने भोला शर्मा के घर को टारगेट किया। चोरों ने भोला शर्मा के घर में रखें गए गहने,कपड़े व अन्य सामान की चोरी कर ली। सबसे अधिक गहने भोला शर्मा के घर से चोरी होने की सूचना है। इधर,सभी गृह मालिकों को चोरी की सूचना उस समय हुई जब सोमवार की अहले सुबह नींद से जगे तो देखा कि कमरे की कुंडी बाहर से लगी हुई है। उसके बाद शोर मचाया तो आसपास के लोगों ने कमरे की कुंडी खोली। सूचना पर मीरगंज पुलिस पहुंच कर मामले की जांच की। थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि चोरी के मामले में लिखित सूचना दी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali