परवेज अख्तर/सीवान :- पुलिस अधीक्षक कार्यालय में सारण रेंज के डीआईजी विजय कुमार वर्मा ने पुलिस अधीक्षक नवीन चंद्र झा के साथ जिले भर के थानेदारों के साथ समीक्षा बैठक की. इस बैठक में कानून व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा की गई और जिले में बढ़ रही अपराधिक घटनाओं के संदर्भ में डीआईजी ने सभी थानेदारों को चौकस रहने और चोरी, हत्या, लूट, शराब से जुड़े अपराध, शराब के मामले में गिरफ्तारी जैसी घटनाओं को रोकने के लिए यथासंभव सक्रिय रहने का निर्देश दिया. डीआईजी ने बंद पड़े मामलों के निष्पादन में तेजी लाने और दोषियों को सजा दिलवाने के लिए आवश्यक कानूनी कार्रवाई करने का आदेश दिया. डीआईजी ने बहुत सारे थानेदारों का ट्रैक रिकार्ड देखने के बाद उन्हें सुधरने की बात कही. श्री वर्मा ने पुलिस कर्मियों को जनता के साथ संवाद कायम कर ज्यादा से ज्यादा अपराधिक घटनाओं को अपने पास पहुंचाने के लिए प्रेरित करने की सलाह भी दी. इस बैठक में एसपी के अलावा सदर एसडीपीओ जितेंद्र पांडेय, डीएसपी पुलिस लाइन विपिन नारायण, महाराजगंज एसडीपीओ, महिला थानाध्यक्ष, नगर थाना, मुफस्सिल थानाध्यक्ष,अलावा जिले के सभी 24 थाना के प्रभारी मौजूद थे.
डीआईजी विजय कुमार वर्मा ने सभी थानेदारों के साथ की बैठक
विज्ञापन

















