मौत की खबर सुन परिजनों में मचा कोहराम
परवेज अख्तर/सीवान:- जिले के सिसवन थाना क्षेत्र के पडरी गांव में बुधवार के दिन महिलाओं के चीख पुकार से गमगीन माहौल हो गया था. बतादें कि पडरी गांव निवासी लालमुनी राम के पुत्र 42 वर्षीय गौतम राम पंजाब शहर के लुधियाना में एक प्राइवेट कंपनी में मजदूरी करता था. वह मजदूरी कर मंगलवार की देर शाम अपने डेरा पर लौट रहा था. तभी लुधियाना शहर के हीरानगर मुख्य सड़क पर एक अज्ञात ट्रक ने रौंदते हुए निकल गया और मौके पर ही मजदूर की मौत हो गई. तब स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शव से प्राप्त मोबाइल के जरिए परिजनों को सूचना दी. इधर देर रात जैसे परिजनों को सूचना मिली मानो चीख-पुकार से पूरे मोहल्ला में मातमी सन्नाटा पसर गया. इधर बुधवार के सुबह घटना की अन्य ग्रामीणों की जानकारी हुई तब दर्जनों की संख्या में हाल-चाल लेने के लिए लोगों की बुधवार के दिन, दिनभर दरवाजे पर तांता लगा रहा और पूरे गांव मातमी सन्नाटा में पसरा हुआ था. वहीं मृत गौतम राम की पत्नी मीना देवी का रो-रो कर बुरा हाल हो गया था. पति की एक झलक पाने के लिए पागलों जैसी हालत हो गई थी. गौरतलब हो कि मृतक की पत्नी अपने आठ वर्षीय पुत्र के पंकज कुमार के साथ अकेले गांव पर रहती है. कुछ साल पहले गौतम राम के माता-पिता की मौत हो चुकी है. गौतम अपने परिवार का इकलौता कमाऊ सदस्य था. उसके सगे संबंधी शव को लेने के लिए पंजाब के लुधियाना शहर रवाना हो गए है. इधर दो दिन पहले ही पत्नी उनके आने की सूचना आसपास के लोगों को दी थी. खेती बारी का काम निपटाने के लिए वह दो दिन पूर्व शहर से गांव आने वाले थे. तब तक यह घटना घट गई. इस घटना से पूरे मोहल्ले को झकझोर कर रख दिया है.