परवेज अख्तर/सीवान:- अंचलाधिकारी पारसनाथ राय ने थाना क्षेत्र के जलालपुर निवासी उमाशंकर साह पिता रोभोत्री साह के खिलाफ थाने में 16 नवंबर को प्राथमिकी दर्ज कराई थी. इसी कारण में फरार चल रहे अभियुक्त को पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. दर्ज कराई गई प्राथमिकी में अंचलाधिकारी ने कहा था कि मौजा जलालपुर थाना नंबर 236 खाता नंबर 913 सर्वे नंबर 7859 रकबा 8 कट्ठा 12 धूर वासगीत कित्य रास्ता को गांव के ही जलालपुर निवासी उमाशंकर साह पिता रोभोत्री साह के द्वारा अतिक्रमण कर सब्जी लगा लिया गया था. जिला पदाधिकारी सीवान के आलोक में जारी पत्रांक के बाद अंचल गार्ड के द्वारा अतिक्रमण किए गए उक्त जमीन को मुक्त कराया गया. हालांकि उसके पुन: बाद अतिक्रमण न किया जाय. जिसके विरुद्ध अंचलाधिकारी ने थानाध्यक्ष को आवेदन देकर अतिक्रमणकारियों पर उचित कार्रवाई करने की थाना कांड संख्या 254/19 के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई थी. इसी संबंध में पुलिस ने गुरुवार को अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
अतिक्रमणकारी अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार
विज्ञापन