परवेज अख्तर/सिवान :- गुठनी थानाध्यक्ष सहित छह पुलिसकर्मी पर युवक के साथ मारपीट एवं रुपये छीनने का परिवाद मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के यहां दायर हुआ है। कोर्ट में दिए अपने आवेदन के अनुसार गुठनी बाजार निवासी आसुतोष राज 24 अप्रैल को पटेल चौक स्थित एसबीआई के शाखा में पैसा जमा करने गया। उसी समय गश्त पार्टी के जवान आशीष कुमार ने मेरे पास आकर मुझसे पूछताछ की ।मैंने बताया कि मैं बेंगलुरू में अपने रिश्तेदार के पास पैसा भेजने आया हूं। बात-बात में इतना विवाद हुआ कि आशीष ने मेरे साथ मारपीट करना शुरू कर दिया। हल्ला सुनकर ग्रामीण आकर बीच बचाव करने लगे। इसकी सूचना जैसे ही गुठनी थानाध्यक्ष को हुई वो बैंक पहुंच कर मुझे थाना ले आए और मेरे साथ मारपीट कर जमा करने के लाए रुपयों को मेरे जेब से निकाल लिया। जेब में 70 हजार रुपये ले लिया गया और मुझे झूठे केस में फंसा कर जेल भेज दिया। आशुतोष राज ने थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार सहित अमरजीत यादव,आशीष कुमार, रामप्रीत सिंह, विनय लाल यादव, रामप्रवेश चौहान को आरोपित किया है। इस मामले में पुलिस का कहना है कि आशुतोष राज बैंक परिसर में मोबाइल फोन से किसी से बात कर रहा था। जब सिपाही ने इसको मना किया तो उससे उलझ गया और मारपीट करने लगा, जिसके खिलाफ उसको सरकारी काम में बाधा उत्पन्न करने के लिए जेल भेजा गया है।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]
थानाध्यक्ष समेत छह पुलिसकर्मियों पर परिवाद दायर
विज्ञापन