अपराधियों की गोली से एक साइकिल दुकानदार हुआ जख्मी
अपराधियों ने फोन कर व्यवसायी को बुलाया था अपने पास
परवेज अख्तर/सीवान:- शहर के नगर थाने के मखदुम सराय गौशुलवरा अरबी कॉलेज के समीप गुरुवार की शाम करीब चार बजे अपराधियों ने दिन दहाड़े एक हार्डवेयर व्यवसायी की गोली मारकर हत्या कर दी. अपराधियों की गोली से एक साइकिल दुकानदार भी गंभीर रुप से जख्मी हो गया. मृत व्यवसायी का नाम मो. बाबूजान है जो तेलहट्टा बाजार मिरचाई शाह के तकिया निवासी स्व. मोख्तार मियां का पुत्र था. घायल साइकिल सवार असरफी प्रसाद मखदुम सराय निवासी स्व. गनेश प्रसाद का पुत्र है. बाबूजान मिया की तेलहट्टा बाजार में हार्डवेयर की दुकान है. इसके अलावे वह प्रोपर्टी डीलर का भी काम करता था.घटना के संबंध में परिवार के लोगों ने बताया कि किसी ने फोन करके बाबूजान को बुलाया. बाबूजान अपने मोहल्लें के ही एक रईस नामक युवक के साथ बाइक से मखदुम सराय की ओर गया. लोगों ने बताया कि सैनिक स्कूल के समीप अपराधियों ने बाबूजान को मारना चाहा, लेकिन वह अपराधियों से हाथापाई कर वहां से पैदल भाग निकला. लेकिन अपराधियों ने पीछा कर गौशुलवरा अरबी कॉलेज के गेट के समीप अंधाधूंध फायरिंग करनी शुरु कर दी. पहली गोली साइकिल दुकानदार को लगी. उसके बाद दूसरी गोली बाबूजान के सिर में लगी. गोली लगने के बाद बाबूजान वहीं गिर पड़ा. स्थानीय लोगों ने उसे उठाकर सदर अस्पताल लाया. डॉक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित किया. मो. बाबूजान मियां के साथ गये रईस मियां का कोई पता नहीं चल रहा है कि वह कहां है. गंभीर रुप से घायल साइकिल दुकानदार का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है. घटना के संबंध में स्थानीय लोग कुछ भी नहीं बता रहें है. अपराधी पैदल थे या बाइक से इसकी जानकारी नहीं हो सकी. घटना के कारणों के संबंध में भी अभी परिवार के लोग कुछ नहीं बता रहें है. सुचना मिलते ही नगर इंस्पेक्टर जयप्रकाश पंडित सदर अस्पताल पहुंचे तथा घटना की जानकारी लिया.पुलिस अधीक्षक नवीन चंद्र झा ने घटना की पुष्टि करते हुये कहा कि कुछ माह पहले हुये लड्डन मियां की हत्याकांड में अनुसंधान के दौरान इसका नाम आया था. इसके अलावे एक मारपीट का मुकदमा है. उन्होंने बताया कि अपराधियों की पहचान करने में पुलिस जुटी है. शीघ्र ही घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.