एचएच-73 पर नथनपुरा गांव के समीप हुयी घटना
दोनों मृतक गोरेयाकोठी थाना क्षेत्र के भगौता व हुलास छपरा गांव निवासी
एक ही बाइक पर सवार होकर दोनों सीवान आ रहे थे किसी कार्यवश
सीवान से फल लेकर जा रही थी टेम्पो, मृतक के परिजनों का रोकर बुरा हाल
एक मृतक सीवान के वरीय अधिवक्ता शत्रुघ्न सिंह के हैं बहनोई
परवेज़ अख्तर/सिवान:- जिले के जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के नथनपुरा गांव स्थित एसएच 73 पर अफ़राद की तरफ से सीवान जा रही बाइक व सीवान से आ रही टेम्पो की आमने-सामने भिड़त हो गयी. दोनों वाहनों के बीच टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया और उस पर सवार दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों मृतक के शव को कब्जे में लेकर सीवान पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि शनिवार को गोरियाकोठी थाना क्षेत्र के भगौता गांव निवासी स्वर्गीय पुनदेव सिंह के पुत्र रामकृत सिंह और हुलास छपरा गांव निवासी स्वर्गीय किशुन पांडे के पुत्र वीरेंद्र पांडे सुबह एक ही बाइक पर सवार होकर सीवान आ रहे थे. उसी दौरान जीबी नगर थाना क्षेत्र के नथनपुरा गांव के समीप अफ़राद के तरफ से सीवान के तरफ आ रही बाइक तेज गति से होने के कारण अनियंत्रित होकर टेम्पू से टकरा गई. जिससे बाइक सवार दोनों लोगो की मौत हो गई. घटना के समय टक्कर की जोरदार आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हो गये. लोगों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी सूचना मिलते ही स्थानीय मुखिया मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों की मदद से बाइक सवार दोनों लोगों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा और साथ ही सदर अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. इधर घटना की जानकारी मिलते ही दोनों लोगों के परिवार वाले सदर अस्पताल पहुंचे. मृतक रामकृत सिंह जिला के वरीय अधिवक्ता शत्रुघ्न सिंह के बहनोई हैं. घटना की सूचना मिलते ही अस्पताल में लोग पहुंचने लगे और मृतक को देखने के लिए लोगों की भीड़ लग गई. सूचना के बाद अधिवक्ता राजीव रंजन राजू, ब्रजेश दूबे सहित अन्य अधिवकता ने अस्पताल पहुंच घटना की जानकारी ली. घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया था.
Awesome work over again! I am looking forward for your next post!
Comments are closed.