संस्थान पर केस दर्ज करते हुये आरोपी की गिरफ्तारी की मांग
परवेज अख्तर/सीवान:- शहर के विशिष्ट दत्तक ग्रहण की 8 वर्षीय बच्ची के साथ हुए दुष्कर्म मामले को महिलाओं कि संगठन ऐपवा ने गंभीरता से लेते हुए पीड़ित बच्ची को न्याय दिलाने के लिए बड़े आंदोलन करने की चेतावनी जिला प्रशासन सहित राज्य सरकार को दिया है. ऐपवा जिला अध्यक्ष मालती राम ने बच्ची के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी करते हुए दोषी लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग किया है. जिलाध्यक्ष मालती राम ने आरोप लगाते हुए कहा है कि शहर के नई बस्ती फतेहपुर मोहल्ले में स्थित विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान में नाबालिक बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना हुई है. बच्ची ने बलात्कारी का नाम भी बताया है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि दोषियों पर कार्रवाई करने की बजाय पीड़ित लड़की को मोकामा शेल्टर होम भेज दिया गया है. उन्होंने कहा कि इस संबंध में महिला थाने में एफआईआर भी दर्ज हुआ है तथा डॉक्टरों की मेडिकल रिपोर्ट भी आ गई है. लेकिन अभी तक इस में कोई कार्रवाई नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि इससे स्पष्ट पता चल रहा है कि जिला प्रशासन इस संगीन मामले में गंभीर नहीं है. इस तरह की घटना में हमेशा प्रशासन का रुख नकारात्मक ही रहता है।