परवेज़ अख्तर/सीवान:- उत्तर प्रदेश के कानपुर से सीवान के मैरवा आई एक नीली बत्ती लगी कार को मैरवा धाम पर एएसपी कांतेश कुमार मिश्र ने रोक जांच के बाद गाड़ी जब्त कर उसे मैरवा थाना के हवाले कर दिया। इस कार पर उमेश कटियार समेत तीन लोग सवार थे। कार पर नीली बत्ती लगी हुई थी और नंबर प्लेट पर उत्तर प्रदेश सरकार लिखा हुआ था। वे दरौली की तरफ बरात जा रहे थे। कार पर सवार एक व्यक्ति के पास लाइसेंसी रिवाल्वर भी था जिसका उत्तर प्रदेश राज्य का लाइसेंस था। वहीं भरौली मुखिया की जीप भी पुलिस ने पकड़ ली। इस पर सायरन हॉर्न लगा हुआ था। दोनों वाहन को पुलिस मैरवा थाना लेकर आई। पूरे मामले की छानबीन में पुलिस जुटी हुई थी। इस दौरान कई वाहनों को रोक जांच की गई। हालांकि इसको लेकर कुछ कहने से पुलिस बचती रही। इस संदर्भ में बताते हैं कि एएसपी मैरवा थाना आए हुए थे। इसी दौरान मैरवा धाम पर नियमों का उल्लंघन कर चल रहे वाहनों को रोककर उसकी जांच की। इस मामले में पांच लोगों को पुलिस हिरासत में लेकर और जानकारी ले रही है।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]
नीली बत्ती लगी कार व हथियार सहित पांच को पुलिस ने पकड़ा
विज्ञापन