एनडीआरएफ की टीम ने दी आपदा प्रबंधन एवं प्राथमिक चिकित्सा की जानकारी

0

परवेज अख्तर/सिवान:- जिले के पचरुखी प्रखंड के पड़ौली में स्थित वातायन स्कूल में चल रहे भारत स्काउट गाइड शिविर में छात्र-छात्राओं को एनडीआरएफ में तैनात चन्दन प्रसाद ने विविध जानकारी दी. शिक्षकों की उपस्थिति में दुर्घटना की स्थिति में रक्त-स्त्राव को रोकने का उपचार, हार्ट – अटैक की स्थिति की पहचान एवं उसका प्राथमिक उपचार की सीपीआर तकनीक, भूकंप की स्थिति में बचाव के उपाय, विषैले एवं विषहीन सांप के काटने की पहचान, प्राथमिक उपचार, बाढ़ की स्थिति में स्वयं को एवं दूसरे डूबतें हुए व्यक्ति को बचाव के उपाय, आपातकालीन एम्बुलेंस सेवा की विस्तृत जानकारी दी. साथ ही एस्टेचर, यातायात के वाहन की अनुपस्थिति में रोगी को अस्पताल पहुंचाने के घरेलू उपाय से कैसे रोगी को अस्पताल तक पहुंचया जाय, भारत स्काउट गाइड शिविर में टेन्ट बनाना, कुकिंग आदि का प्रशिक्षण भानुप्राप ओझा नेतृत्व दिया गया. मौके पर जिला मुख्य आयुक्त अभिषेक सिंह, रीता सिन्हा, प्राचार्य राजकुमारी, तेजेन्द्र कुमार, स्काउट मास्टर बालेश्वर यादव, नीतेश तिवारी, विनोद कुमार, अरूण कुमार, प्रदीप कुमार, बृजेश तिवारी, रवि कुमार, आयुष कुमार, सुषमा कुमारी, शिक्षक, छात्र-छात्राओं समेत कुल 327 लोगों ने भाग लिया. प्रशिक्षण के प्रति बच्चों में काफी उत्साह देखा गया.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali