सांसद ने अमित तिवारी के परिजनों से की मुलाकात

0
जनार्दन सिंह

अमित सहित तीनों युवकों का शव शीध्र की सुडान से भारत लाया जायेगा

परवेज अख्तर/सिवान : सुडान में चीनी मिट्टी फैक्ट्री में हुए हादसे में महाराजगंज क्षेत्र के कपिया जागीर निवासी गजेंद्र तिवारी के पुत्र अमित तिवारी की मौत 3 नवम्बर को हो गयी थी. उनके साथ दरौंदा थाने के भीखाबांध निवासी नीरज कुमार सिंह तथा की मौत हो गयी. 13 दिन बीत जाने के बाद भी उन तीनों का शव नहीं आ सका. सोमवार को स्थानीय सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने कपिया जागीर पहुंच कर अमीत तिवारी के परिजनों से मुलाकात किया. उन्होंने परिजनों से कहा कि वे इसके लिए विदेश मंत्री जयशंकर से मुलाकात कर सूडान सरकार से वार्ता कर तीनों युवकों का शव शीध्र लाने की मांग की है. साथ ही लोकसभा में भी मैने इस मामले को उठाया है. उन्होंने कहा कि विदेश मंत्रालय भी इस मामले में गंभीर है. उन्होंने कहा कि इससे पहले भी जो भी भारतीय के साथ ऐसी घटना होती थी पूर्व विदेश मंत्री स्व सुषमा स्वराज जी द्धारा उक्त देश से बात कर शव भारत मगवाती थी. सांसद ने कहा कि मृतक के आश्रीतो को भारत सरकार से मुआवजा देने की मांग करेगें. उन्होंने अमित के पिता गजेंद्र तिवारी सहित अन्य परिजनों को आश्वस्त किया जो भी सहायता राशि होगी उसे दिलाने का प्रयास करेंगे. इस दौरान वार्ड पार्षद ईश्वर पांडे, मोहन कुमार पदमाकर, मदन यादव संजय सिंह राजपूत, शशिकांत तिवारी, मदन यादव, राहुल सिंह, त्रिपुरारी शरण सिंह, अजय कुमार आदि उपस्थित थे.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali