परवेज अख्तर/सिवान:- सरकार के अति महत्वाकांक्षी योजना जल जीवन हरियाली की सफलता को लेकर आज प्रदेश के कला संस्कृति मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री प्रमोद कुमार सीवान पहुंचे और जल जीवन हरियाली कार्यक्रम के शत-प्रतिशत सफलता को लेकर स्थानीय जिला परिषद के सभागार में जिले के आला अफसरों के साथ बैठक की। बैठक में जिला पदाधिकारी को हर हाल में जल जीवन हरियाली कार्यक्रम को लेकर जन जागरूकता एवं विविध कार्यक्रमों के आयोजन पर बल देते हुए मंत्री ने कहा कि सरकार के सात निश्चय योजना के बाद सरकार की यह अति महत्वाकांक्षी योजना आने वाले दिनों में बिहार के लोगों के लिए संजीवनी का काम करेगी उन्होंने कहा कि जल जीवन हरियाली को लेकर सीवान में आगामी 19 जनवरी को विशाल मानव श्रृंखला का आयोजन किया गया है ।जिसमें प्रशासनिक पदाधिकारियों से लगायत आम आवाम की भागीदारी सुनिश्चित की गई है। ताकि बिहार के बाद अन्य प्रदेशों को भी जनजीवन हरियाली को लेकर एक संदेश जाए।कला संस्कृति मंत्री सह प्रभारी मंत्री प्रमोद कुमार ने जिला परिषद सभागार में नेताओं और अधिकारियों के साथ अन्य विभागीय कार्यों की समीक्षा की ।बैठक मे जल जीवन हरियाली पर विस्तार से चर्चा की गई । कला संस्कृति मंत्री ने आगामी 19 जनवरी को मानव श्रृंखला बनाए जाने को लेकर पदाधिकारियों को सिवान जिले के आम आवाम की भागीदारी मानव श्रृंखला में सुनिश्चित कराने को लेकर भी कई तरह के निर्देश दिए।
जल जीवन हरियाली की सफलता को लेकर प्रभारी मंत्री ने की बैठक
विज्ञापन