अभियुक्तों के पास से हथियार भी हुआ था बरामद
परवेज अख्तर/सीवान:- एक तरफ जहां कैब और एनआरसी को लेकर देशभर में आंदोलन हो रहे हैं । वही सीवान में डकैती की योजना के आरोप में गिरफ्तार 5 बांग्लादेशियों को न्यायालय ने 4 -4 वर्ष की सश्रम कारावास की सजा सुनाई है । सभी आरोपी बिना पासपोर्ट के बांग्लादेश से भारत में अवैध तरीके से रह रहे थे और अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त थे। न्यायालय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सीवान नगर थाना कांड संख्या 202/16 के मामले में एडीजी 07 पन्नालाल के न्यायालय ने यह सजा सुनाई है। जिन 5 लोगों को सजा सुनाई गई है उसमें सईदुल, मोहम्मद टूटल ,मोहम्मद अशराफुल, मोहम्मद हसन तथा मोहम्मद वहीदुल प्रत्येक अभियुक्त को दो ₹2000 का जुर्माना भी देना होगा। थाना कांड संख्या 202/16 में अभियुक्तों ने पुलिस के समक्ष दिए बयान में अपने आपको बांग्लादेशी बताया था और बांग्लादेश से घुसपैठ के माध्यम से यहां आना स्वीकार किया था।