बड़हरिया में झारखंड नंबर स्कॉर्पियो से सात हजार बोतल शराब बरामद, एक गिरफ्तार

0
sharab

एक माह में ग्यारह हज़ार बोतल शराब की बरामदगी

परवेज अख्तर/सिवान :- जिले के बड़हरिया स्थानीय पुलिस की तत्परता और कार्रवाई से लगातार क्षेत्र में शराब कारोबारियों के मंसूबे पर पानी फिरता नजर आ रहा है पुलिस की सक्रियता शराब कारोबारियों पर भारी पड़ रही है । और शराब कारोबारियों को डबल के चक्कर में 3 गुने नुकसान का सामना करना पड़ रहा है । बताते चलें कि 5 दिसंबर को हुई कार्रवाई में बड़े पैमाने पर शराब बरामदगी के बाद फिर 20 दिसंबर शुक्रवार को थानाध्यक्ष की सक्रियता शराब कारोबारियों के नुकसान की वजह साबित हुई और इस दिन एक बार फिर पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली जब 157 पेटी शराब से लदा स्कॉर्पियो पुलिस के हत्थे चढ़ गया । इस बार पुलिस ने लगभग साढे सात हज़ार बोतलों में बंद तकरीबन 1365 लीटर क्रेजी शराब बरामद किया है। इतना ही नहीं इस बार पुलिस ने मौके से कंबल में छुपे एक शराब कारोबारी को भी गिरफ्तार किया है गिरफ्तार कारोबारी इसी थाना क्षेत्र के आशापुर गांव निवासी शफी अहमद का पुत्र 25 वर्षीय एहसान बताया जाता है खास बात है कि स्कॉर्पियो के साथ-साथ पुलिस ने एक मोटरसाइकिल भी जप्त की है जिस पर सवार हो शराब कारोबारी शराब खरीदने आशापुर स्थित तस्करी के अड्डे पर पहुंचा था फिलहाल गिरफ्तार कारोबारी से पूछताछ करते हुए जप्त मोटरसाइकिल मालिक की तलाश जारी है। मिली जानकारी के अनुसार जिस वक्त पुलिस छापेमारी हेतु तस्करी के अड्डे के लिए रवाना हुई थी उस वक्त शराब खरीदारी के लिए एक चार पहिया वाहन भी पुलिस जीप के आगे आगे चल रही थी अचानक पुलिस गाड़ी को देख चार पहिया चालक ने गाड़ी की रफ्तार तेज कर दी और वहां से रफूचक्कर हो गए इस बीच पुलिस को इस बात का अंदेशा हो चुका था कि आगे चल रही चार पहिया गाड़ी की चाल कुछ गड़बड़ है लेकिन पुलिस इन तक पहुंच पाती तब तक गाड़ी में सवार कारोबारियों ने रास्ता बदल दिया । हालांकि थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली है और गिरफ्तार युवक से कड़ी पूछताछ की जा रही थी इसके निशानदेही पर शराब के धंधे में संलिप्त अन्य कारोबारियों के गिरफ्तारी की संभावना है ।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali