नेहरू युवा केंद्र सिवान के तत्वावधान में मैरवा प्रखंड में प्रखंड स्तरीय खेल प्रतियोगिता शुरू

0
nehru

परवेज़ अख्तर/सिवान:- नेहरू युवा केंद्र सिवान के तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय प्रखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का भव्य आयोजन आज मुरियारी पंचायत स्थित हिमेश्वर खेल विकास केंद्र लक्ष्मीपुर में मुरियारि पंचायत के मुखिया अजय भास्कर चौहान द्वारा फीता काटकर शुभारंभ किया गया। इस खेलकूद प्रतियोगिता में हॉकी, हैंडबॉल, दौड़ जैसे प्रतियोगिताओं का आयोजन 2 दिनों तक चलेगा जिसमें प्रखंड के सैकड़ों बालक एवं बालिका भाग ले रही हैं। आज की इस प्रतियोगिता में नेहरू युवा केंद्र सिवान के मैरवा प्रखंड स्वयंसेवक संतोष कुमार सिंह एवं मनोज कुमार यादव ने सभी आगंतुक अतिथियों को माला पहनाकर एवं मोमेंटो प्रदान कर स्वागत किया वही विजेता और उपविजेता हॉकी टीमों को मुरियारि पंचायत के मुखिया अजय भास्कर चौहान ने मेडल एवं ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर अजय भास्कर चौहान ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि नेहरू युवा केंद्र भारत सरकार द्वारा भारत के गांव-गांव में युवाओं को खेल के प्रति जागरूक करने हेतु इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं जो काफी प्रशंसनीय है उन्होंने हैंडबॉल के अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी एवं हाल ही में नेपाल में आयोजित सैग गेम में भारत के लिए हैंडबॉल खेल में स्वर्ण पदक जीतने वाली टीम की सदस्य खुशबू कुमारी का भी स्वागत किया तथा उनसे बिहार की बेटियों को प्रेरणा लेने की बात कही। इस अवसर पर मंच का संचालन सिवान जिला हैंडबॉल संघ के सचिव संजय पाठक कर रहे थे ।साथ ही इस अवसर पर गंगा सिंह, बसंत कुमार पाठक,जय नारायण सिंह, कामेश्वर सिंह, बलिंदर ठाकुर ,भृगुरश यादव, सहित सैकड़ों की संख्या में खेल प्रेमी एवं खिलाड़ी उपस्थित थे। इस अवसर पर जहां बालक वर्ग में मैरवा ने सिवान को 1-0 से पराजित किया वही बालिका वर्ग में रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स अकैडमी ने मैरीकॉम स्पोर्ट्स अकैडमी पंजवार की टीम को 4-0 से पराजित कर इस प्रतियोगिता का विजेता ट्रॉफी अपने नाम किया कल एथलेटिक्स प्रतियोगिता के दौरान 100 मीटर 200 मीटर और 400 मीटर की प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी जिसमें बालक एवं बालिका वर्ग के खिलाड़ी भाग लेंगे

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali