परवेज अख्तर/सीवान:- जिले के जी. बी. नगर तरवारा थाना क्षेत्र के चौकीहसन बंगरा टोला गांव में जीविका दीदी के द्वारा महिलाओं को समूह में जोड़ने के दौरान शनिवार को बंधक बना मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया है. साथ ही एक घर में चोरी करने का आरोप लगाते हुये तीन घंटे तक बंधक बना कर मारपीट करने का भी आरोप है. गुठनी थाना क्षेत्र के गुठनी पश्चिम पंचायत की जीविका दीदी संजू देवी ने थाने में आवेदन देकर चौकी हसन के बंगरा टोला गांव निवासी मुन्ना अंसारी, कमरु अंसारी व अज्ञात छह लोगों को नामजद किया है. उसका आरोप है कि वह जीविका दीदी मंजू देवी, दुर्गा देवी व मीणा देवी के द्वारा चौकीहसन गांव के बंगरा टोला में महिलाओं को स्वयं सहायता समूह में जोड़ रही थी.तभी इसी गांव के मुन्ना अंसारी व कमरू अंसारी अपने 4-5 साथियों के साथ पहुंच कर गाली-गलौज करते हुए मारपीट कर सभी जीविका दीदी को अपने घर में बंधक बना लिया. यही नहीं गत 14 दिसंबर को घर से कीमती गहना चोरी कर लेने का आरोप लगाने लगे. इसकी सूचना बंधक बनी जीविका दीदी के द्वारा प्रखंड परियोजना प्रबंधक प्रीतम कुमार को दी. जिसके बाद प्रखंड विकास पदाधिकारी बड़हरिया के द्वारा घटना की सूचना स्थानीय थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह को दी गई. घटना की सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष ने बंधक बनी जीविका दीदी को मुक्त करवाते हुए महिला पुलिस बल के सहयोग से थाना लाया. थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि घटना में संलिप्त मुन्ना अंसारी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.
जीविका दीदियों को चोर बता बनाया घंटों बंधक, मारपीट
विज्ञापन