परवेज अख्तर/सीवान:- जिले के दरौंदा शहर स्थित बिहार प्रदेश आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ की ओर से शनिवार को प्रखंड के सीडीपीओ कार्यालय पर धरना-प्रदर्शन किया गया. धरने की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष रिंकी देवी ने किया. आयोजित धरना-प्रदर्शन में शामिल मुख्य अतिथि के तौर पर संघ के प्रदेश अध्यक्ष पुष्पा पांडे ने की. उन्होंने कहा कि राज्य की लाखों सेविका-सहायिका के साथ राज्य सरकार नाइंसाफी कर रही है. देश के अधिकतम राज्य सेविकाओं को सम्मानजनक मानदेय दे रही है. कहा कि अगर राज्य सरकार सेविकाओं के मानदेय के लिए फरवरी तक रुचि नहीं कर रही है तो संग बाध्य होकर बड़े आंदोलन की घोषणा करेगा. इसके साथ ही राज्य की सभी आंगनबाड़ी केंद्रों को अनिश्चितकालीन के लिए बंद कर दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि हमारी प्रमुख मांग सेविका-सहायिकाओं को सरकारी कर्मी का दर्जा दिया जाय. सभी को पेंशन की व्यवस्था किया जाय. एलएस का प्रमोशन के लिए 45 वर्ष की ऊपरी आयु की सीमा समाप्त किया जाय. सभी बकाया मानदेय एवं मकान किराया का भुगतान करने की मांग की है. इस मौके पर उपस्थित संगीता देवी, रंजू देवी, शारदा देवी, सीमा देवी इत्यादि रहे.
मांगों को ले आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ का धरना
विज्ञापन