अन्य आरोपी की तलाश में पुलिस कर रही छापेमारी
परवेज अख्तर/सिवान:- जिले के जामो थानाध्यक्ष सूरज कुमार ने हरिहरपुर कला से आर्म्स एक्ट के अभियुक्त ध्रूप साह को गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार कर लिया. आरोपी ध्रूप साह पर बीते 15 दिसंबर को अपने सहोदर भाई पर हत्या करने की नियत से दो गोली चलवाने का आरोप लगा था. इस घटना में उसका सहोदर भाई घायल हो गया था. जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. जहां से उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. पीएमसीएच में इलाज के दौरान जीतन मांझी ने पटना पुलिस को दिए गए अपनी फर्द बयान में कहा था की बीत 10 दिसंबर मेरे बड़े भाई ध्रूप साह, भतीजा रोहित कुमार, रिंकू कुमारी, गोपालगंज के थावे निवासी रितेश कुमार आदि ने मेरे साथ विवाद किया. इस दौरान इन लोगों ने शमसान पहुंचाने की धमकी दी थी. घायल जीतन कुमार के अनुसार 15 दिसंबर की शाम 4:30 बजे मझवलिया स्थित अपनी मोबाइल की दुकान बंद करके छितौली बाजार जा रहे थे. इसी बीच भतीजा रोहित व उसका मित्र रितेश कुमार रास्ते में घेर लिया और फॉयर झोंक दिया. गोली जीतन के की दाहिने बांह व दाहिने जांघ में लगी. गोली लगने के बाद जीतन वहीं गिर गया. ग्रामीणों के सहयोग से उसे सदर अस्पताल लाया गया. जहां से पीएमसीएच रेफर कर दिया गया.