परवेज़ अख्तर/सिवान:- गन्ने के खेत में नए साल के जश्न मनाने की तैयारी में लगे अवैध शराब कारोबारियों के मंसूबे पर पुलिस ने पानी फेरते हुए 1820 अदद शराब की बोतलें बरामद की है। लेकिन पुलिस छापेमारी के पूर्व ही अवैध शराब कारोबारी भागने में सफल रहे।हालांकि पुलिस ने भागे हुए अवैध शराब कारोबारियों की पहचान कर ली है।पुलिस उनलोगों की गिरफ्तारी के लिए एक टीम गठित कर छापेमारी कर रही है। यहां बताते चले कि जामो बाजार थाना अध्यक्ष सूरज प्रसाद को सोमवार की देर संध्या गुप्त सूचना मिली कि बरहोगा पचपतिया गांव स्थित काशीनाथ सिंह के गन्ना के खेत में कुछ अवैध शराब कारोबारी एक शराब की बहुत ही बड़ी खेप नए साल के जश्न मनाने के लिए तथा उक्त स्थान से डिलीवरी करने के लिए यहाँ उतारी गई है।तो तुरंत श्री प्रसाद ने एक टीम गठित कर उक्त स्थान पर पहुँचे लेकिन पुलिस के पहुंचने के पूर्व कारोबारी फरार हो गए थे।बाद में पुलिस ने तलाशी के क्रम में बोरियों में रखा 1820 अदद शराब की बोतलें जप्त कर थाना ले आये।ग्रामीणों की माने तो शराब कारोबारी नए साल की तैयारी के लिए शराब की उक्त खेप लाये हुए थे। लेकिन पुलिस ने उनके मंसूबे पर पानी फेरते हुए शराब जप्त कर लिया।इस संदर्भ में जामो बाजार थाना अध्यक्ष सूरज प्रसाद ने बताया कि शराब बरामदगी मामले में नए उत्पाद अधिनियम के अंतर्गत एक नामजद प्राथमिकी संख्या 219/19 दर्ज की गई है। दर्ज प्राथमिकी में तीन लोगों को नामजद किया गया है जिसकी जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।तथा इसकी सूचना वरीय पुलिस पदाधिकारी को भी दे दी गई है।
गन्ने के खेत मे नए साल के जश्न की तैयारी में जुटे कारोबारियों के मनसूबे पर पुलिस ने फेरा पानी, कारोबारी फरार, तीन नामजद, गिरफ्तारी के लिए छापेमारी
विज्ञापन