एक युवती को लगी बांए, पैर में गोली
तीन घायल पीएमसीएच रेफर
परवेज अख्तर/सिवान:- जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के पश्चिमी हरिहांस गांव में बुधवार की दोपहर नाला निर्माण को लेकर उत्पन्न हुए विवाद में दो पक्षों में हिंसक झड़प हो गयी. मारपीट के बाद दोनों पक्ष से गोलीबारी हुयी. इसमें एक युवती गोली लगने से घायल हो गयी. दोनों पक्षों से कुल 11 लोग गंभीर रूप से घायल हुये है. जिसमें से तीन को पटना रेफर कर दिया गया है. वहीं अन्य घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. घटना के संबंध गांव निवासी एक पक्ष के विद्यानाथ यादव ने बताता की मेरे दरवजे के सामने सरकारी योजना से नाला बनने वाला था.जिस पर विवेद चला बीते दिनों सरपंच व स्थानीय लोगो जे मौजूदगी में मापी हुई.मापी के दौरान अमीन के बताए गए निर्देश पर हमलोगों ने नाला निर्माण करने को कहा.तब से मामला शांत चल रहा था. बुध्वर की दोपहर उसी नाला पर निर्माण कार्य के लिए खुदाई होने वाली थी.तब तक मेरे ही पड़ोसी द्वारा जबरन मेरे निजी जमीन में खुदाई करने लगे.हमलोगों ने मना किया लेकिन वे लोग नही मने दोनो पक्षो में तू तू मैं,गली ग्लौज होने लगा जिसके बाद मारपीट में बदल गया.तब तक दूसरे पक्ष के लोगो ने लाठी डंडा व धार दार हथियार से हमला कर दिये. उसी दौरान मेरी पुत्री नीतू कुमारी छुड़ाने आयी तब तक एक युवक ने जान से मारने की नीयत से गोली मारी लेकिन संयोग बस गोली किशोरी के बाए पैर में लगी. मारपीट के दौरान घायलों में प्रथम पक्ष के पहलाद यादव, अनिल यादव ,अमरनाथ यादव, सुरेंद्र यादव, शैलेंद्र यादव, जमीला कुमारी शामिल है. वहीं दूसरे पक्ष के रमई चौधरी, संतोष यादव व किशुन यादव शामिल है. दूसरे पक्ष के संतोष यादव ने बताया कि मैं घर पर नहीं था सूचना पर आया तो देखा कि मारपीट हो रही थी. मैं भी छुड़ाने गया तब तक मुझे किसी ने धारदार हथियार से वार कर घायल कर दिया. दूसरे पक्ष के भी तीन लोग की हालत काफी नाजुक है. प्रथम पक्ष के दो लोग नीतू कुमारी व अमरनाथ यादव को बेहतर इलाज हेतु पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. पुलिस घटना के बाद मौके पर पहुंच घटना की जांच में जुटी हुई है. इस संबंध में थाने के अपर थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने तीन व्यक्ति को गिरफ्तार कर हाजत में बंद किया है. गिरफ्तार व्यक्तियों में गुड्डू यादव, अभिषेक यादव व जगरनाथ यादव शामिल है.