सरेया गांव निवासी गरजू ने अपने दो साथियों संग दौड़ाकर मारी थी गोली
परवेज अख्तर/सिवान:- जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के सरेयां गांव में बुधवार को हुए गोलीकांड में घायल वार्ड सदस्य शाह आलम उर्फ राजू के फर्द बयान के आधार पर स्थानीय थाने में एफआईआर दर्ज कर लिया है. इस संबंध में आवेदन देते शाह आलम ने बताया कि वह शाम चार बजे सरेयां चट्टी पर पोखर के समीप पान खाने के लिए गया था. इसी बीच सरेयां गांव का ही गरजू यादव का पुत्र सोनू यादव व दो अज्ञात व्यक्तियों के साथ आया और बंदूक निकालकर दाहिने गाल पर गोली मार दी. फिर तीनों हमलावर वहां से फरार हो गए. गोली लगने के बाद शाह आलम वहीं गिर पड़ा. ग्रामीण गोली की आवाज़ सुन कर घटनास्थल की तरफ दौड़े जहां शाह आलम घायलावस्था में खेत में गिरे पड़े थे. गांव वालों की मदद से उसे सीवान सदर अस्पताल पहुंचाया गया. वहां उनकी स्थिति चिंताजनक देख चिकित्सकों ने पीएमसीएच रेफर कर दिया. शाह आलम के दिये गये फर्द ब्यान पर पुलिस ने कांड संख्या 330/19 के तहत एफआईआर दर्ज कर लिया. थानाध्यक्ष श्रीकांत तिवारी के नेतृत्व में पुलिस दल ने सोनू यादव के घर पर छापेमारी किया गया. घटना को अंजाम देने के बाद से ही कहीं फरार हो गया है. हमलावर की तलाश जारी है. साथ ही दोनों अज्ञात व्यक्तियों के बारे में पुलिस अनुसंधान में लगी हुई है.