घायलों ने छह लोगों पर दर्ज करायी प्राथमिकी
थानाध्यक्ष पर आवेदन नहीं लेने का आरोप
परवेज अख्तर/सिवान:- जिले के दरौली थाना क्षेत्र के पिपरहियां गांव में गुरुवार की संध्या गांव के ही कुछ लोग मारपीट कर दो लोगो रमेश चौहान व प्रदीप चौहान को घायल कर घर मे रखे 50 हजार रुपये ले उड़े.घटना के संबंध में घायलों ने पुलिस अधीक्षक को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी. उन्होंने अपने आवेदन में लिखा है कि गुरुवार की रात्रि लगभग 9 बजे हथियार से लैस होकर गांव के ही हरेराम चौहान, राधेश्याम चौहान, धीरेंद्र चौहान, अजय चौहान, विजय चौहान, आकाश चौहान मेरे घर गए और हमलोगों के साथ मारपीट करने लगे. जिसमें हरेराम चौहान ने प्रदीप के सिर पर लोहे का रड से वॉर कर घायल कर दिया. जिससे वह मूर्क्षित होकर गिर पड़ा. वहीं विवाद सलटाने पहुंचे रमेश चौहान के सिर पर राधेश्याम चौहान ने वॉर कर घायल कर दिया. इसके बाद सूटकेस में रखे लगभग 50 हजार रुपये, 5 कंबल और कपड़े लेकर फरार हो गये. शोर सुन ग्रामीणों की भीड़ जुट गयी. दोनों घायलों को पीएचसी में भर्ती कराया गया. जहां से दोनों को सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. घायल रमेश चौहान ने थानाध्यक्ष पर आरोप लगाते हुए कहा कि हमलोग रात्रि में ही आवेदन देने के लिए थाना गये थे, लेकिन वहां आवेदन लेने से इनकार कर दिया गया. घायलों ने पुलिस अधीक्षक को आवेद देकर न्याय की गुहार लगायी है.