परवेज़ अख्तर/सिवान:- महाराजगंज के पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह पैरोल पर गुरुवार की देर शाम अपने पैतृक निवास मशरक पहुंचे।अपने माताजी के श्राद्ध कर्म में शामिल होने आए पूर्व सांसद से मिलने वालों का शुक्रवार को दिन भर तांता लगा रहा।जैसे-जैसे लोगों को इसकी खबर मिली कि नेता जी आए हैं,वैसे-वैसे लोग उनके घर आने लगे।दूरदराज के क्षेत्र से भी बड़ी संख्या में लोग मिलने तथा दु:ख की घड़ी में उन्हें ढांढस बंधाने के लिए पहुंचे थे।सारण जिला ही नहीं,सीवान,गोपालगंज और बाहर से भी उनके चाहने वाले और शुभचिंतक मिलने पहुंचे थे।यह सिलसिला पूरे दिन चलता रहा।लोगों ने उनसे मिलकर दुःख की घड़ी में ढांढस बंधाया,वहीं पूर्व सांसद अपनी मां के श्राद्ध कर्म की तैयारियों में जुटे दिखे।एक दिन बाद होने वाले श्राद्ध की तैयारी जोर शोर से चल रही है। यहां बता दें कि हजारीबाग जेल में उम्र कैद की सजा काट रहे प्रभुनाथ सिंह पैरोल पर अपनी माता के श्राद्ध में शामिल होने के लिए आए हुए हैं।दो जनवरी तक का पेरोल मिलने की बात कही जा रही है।फिर इसके बाद वापस हजारीबाग चले जाएंगे।
महाराजगंज के पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह अपनी माता जी के एकादशा कार्यक्रम में कल हुए शामिल
विज्ञापन