परवेज अख्तर/सिवान:- महाराजगंज लोकसभा के पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह व बनियापुर विधानसभा क्षेत्र के राजद विधायक केदारनाथ सिंह के मशरक बड़हिया टोला निवास पर रविवार को मां जलेश्वरी कुंवर के श्रार्ध कर्म पूरे विधि-विधान से आयोजित की गई। जहां मां जलेश्वरी कुंवर के तैल चित्र पर पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह, उनके छोटे भाई दीनानाथ सिंह,राजद विधायक केदारनाथ सिंह,वाइपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट मैच के संयोजक युवराज सुधीर सिंह,छपरा पूर्व विधायक रणधीर सिंह समेत हजारों की भीड़ ने फूल माला चढ़ाकर नमः आंखों से श्रद्धांजली दी।मां जलेश्वरी कुंवर के श्राद्ध के विधी विधान को विधायक केदारनाथ सिंह के छोटे भाई मदन सिंह ने सम्पन्न कराया। आयोजन में महाभोज में हजारों की संख्या ने प्रसाद ग्रहण किया। वही हजारो की संख्या में आये गरीबों को कंबल,चादर देकर प्रसाद ग्रहण कराया गया। वही आये लोगों मे मढ़ौरा विधायक जितेंद्र राय, तरैया विधायक मुन्द्रिका प्रसाद यादव,दरौदा विधायक कर्ण जीत सिंह व्यास, पूर्व मंत्री गौतम सिंह, पूर्व विधायक मंटू सिंह, पूर्व उप सभापति सलीम परवेज, पूर्व विधायक विनय सिंह, जिला परिषद उपाध्यक्ष सुनील राय, गड़खा विधायक ज्ञानचंद मांझी, विधानपार्षद राधा चरण सेठ,उप चेयरमैन सिवान ब्रजेश सिंह,एकमा भाजपा नेता कामेश्वर सिंह मुन्ना,नेफेड चेयरमैन आरा विशाल सिंह,राजद जिला अध्यक्ष जिलानी मोबीन,राजद महासचिव सागर नौसरेवान,मशरक प्रखंड उप प्रमुख साहेब हुसैन उर्फ टुनटुन, पूर्व जज शम्भू सिंह, झारखंड बारकांउसिल के अध्यक्ष देवन्तदत शिकरवाल, पूर्व सांसद अजीत सिंह, डॉ भरत प्रसाद, पूर्व सांसद ओम प्रकाश यादव, पूर्व सांसद अरुण कुमार, पूर्व विधायक छोटेलाल राय, पूर्व विधायक जनक सिंह, परिवर्तनकारी शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष समरेन्दर बहादुर सिंह,राजद अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष इम्तेयाज खान उर्फ चुन्नू बाबू, भाजपा नेता वेद प्रकाश, प्रमंडलीय शिक्षक नेता रामजीवन सिंह कवि जी, प्राचार्य नंदकिशोर सिंह, प्रमुख जितेंद्र राय, शिक्षक नेता कुमार प्रमोद,प्रखंड व्यवसायी संघ के अध्यक्ष प्राण सेठ समेत सारण, सिवान, गोपालगंज के जनप्रतिनिधियों समेत शुभचिंतकों का तांता लगा रहा।
पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह व विधायक केदारनाथ के मां के श्राद्ध में उमड़ी भीड़
विज्ञापन