घटना पचरूखी गांव के समीप छपरा-सीवान मुख्यमार्ग का
फंसी बस से गंभीर स्थिति में खलासी व कंडक्टर को निकाला गया
घायलों में अधिकतर कोचिंग पढ़ने वाले छात्र शामिल
परवेज अख्तर/सिवान :- मंगलवार की अहले सुबह तकरीबन सात बजे छपरा-सीवान मुख्यपथ पर पचरूखी गांव के समीप खड़े ट्रक में पिछे से बस ने ठोकर मार दिया. हादसे में करीब दो दर्जन यात्री घायल हो गये. घायलों में अधिकतर छात्र शामिल हैं, जो दरौंदा से सीवान कोचिंग पढ़ने जा रहे थे. बस टाटा से सीवान आ रही थी. घटना के बाद यात्रियों में कोहराम मच गया. शोर सुनकर पचरूखी गांव के लोग घटना स्थल पर पहुंच गये. घटना स्थल से तकरीबन पांच सौ मीटर दूर थाने की पुलिस भी सूचना पाकर पहुंच गयी. आनन फानन में पुलिस सहित ग्रामीण घायलों को स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल चार यात्रियों को चिकित्सकों ने सीवान सदर अस्पताल रेफर कर दिया, जहां उनका इलाज चल रहा है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि मंगलवार की सुबह झारखंड के टाटा से यात्रियों को लेकर शिवशक्ति बस सीवान आ रही थी. कोहरा अधिक व विजिबिलिटी कम होने से बस, छपरा-सीवान मुख्यपथ पर बाइपास से कुछ दूर सड़क किनारे खड़े ट्रक में पिछे से ठोकर मार दी. हादसे में बस का अगला हिस्सा ट्रक में फंस गया, जिसके भीतर कंडक्टर व खलाशी फंस गये. प्रत्यक्षर्शियों की माने तो घटना के वक्त बस की रफ्तार 45 से 50 किमी प्रतिघंटा थी. हादसे के बाद यात्रियों में कोहराम मच गया. यात्रियों की शोर सुनकर पचरुखी गांव के लोग पहुंच गये. घटना की सूचना पुलिस को दी. जहां मौके पर पहुंची पुलिस सहित ग्रामीणों ने घायलों को स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. वहीं कंडक्टर व खलाशी को मुशकिल से निकाला. घायलों में अधिकतर छात्र शामिल हैं जो दरौंदा से सीवान कोचिंग पढ़ने आने के लिए बस पकड़ी थी. प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने चार यात्री देवरिया जिले के तरकुलहा गांव निवासी परमानंद यादव, दरौंदा थाना के सिरसांव टोला निवासी विनोद गिरि, हथुवां थाना के कुसौंधी निवासी प्रदीप कुमार तथा हथुवां के ही मंशा देवी को गंभीर चोट के कारण सीवान सदर अस्पताल रेफर कर दिया. वहीं गंभीर रूप से घायल कंडक्टर व खलासी का इलाज निजी चिकित्सालय में कराया जा रहा है. उधर घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बस तथा ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया. थानाध्यक्ष रीतेश कुमार मंडल ने बताया कि अधिक कुहासे के कारण बस का चालक नियंत्रण खोते हुए खड़े ट्रक में पिछे से ठोकर मार दिया. उन्होंने बताया कि घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.