परवेज अख्तर/सिवान:- जिले के पचरुखी थाना कांड संख्या 257 /19 के हत्यारोपी अभियुक्त ने शुक्रवार को सीवान न्यायालय में समर्पण कर दिया । आत्मसर्पण करने वाला हत्यारोपी जिले के पचरुखी थाना क्षेत्र के पखरेरा गांव निवासी चुन्नी साह के 55 वर्षिय पुत्र प्रदीप साह है । प्रदीप साह के अधिवक्ता परम नन्द पांडेय ने बताया कि शुक्रवार को मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी सीवान के छुट्टी पर रहने के बाद प्रभारी सीजीएम एसीजीएम 5 के न्यायालय में प्रदीप साह ने शुक्रवार को आत्मसर्पण कर दिया जहा से कोर्ट ने उसके जमानत अर्जी को खारिज करते हुये प्रदीप को जेल भेज दिये । विदित हो कि जिले के पचरुखी थाना क्षेत्र के पखरेरा गांव में गतवर्ष 1 अक्टूबर 19 को जमीनी विवाद में 40 वर्षिय दिलीप साह की हत्या लाठी रड़ और कुल्लाहड़ी से मार पीट कर दी गयी थी । मृतक दिलीप साह की पत्नी दीपावली देवी के बयान पर पचरुखी थाना अध्यक्ष रितेश कुमार मण्डल ने प्राथमिकी एक अक्टूबर 19 को दर्ज किया था ।
हत्यारोपी अभियुक्त ने किया न्यायालय में आत्मसमर्पण
विज्ञापन