कोर्ट में पेशी के दौरान पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन ने विशेष अभियोजक को दी धमकी

0
shahabuddin

तिहार केंद्रीय कारा से वीडीयो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा हुई थी पूर्व सांसद की पेशी

परवेज अख्तर/सिवान:- मंडल कारा में गठित विशेष आदलत में उस समय माहौल असहज हो गया, जब एक मामले की सुनवाई के दौरान पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन ने विशेष अभियोजक जय प्रकाश सिंह को धमकी दे डाली. उस समय माले नेता सुबाष प्रसाद पर शहाबुद्दीन व उनके समर्थकों द्वारा किये गये हमले के मामले में गवाह हंसनाथ राम की गवाही चल रही थी. मो. शहाबुद्दीन ने कहा कि वर्षों पूर्व इसकी गवाही हो चुकी है, और यह मामला समाप्ति के कगार पर था. पुन: उस गवाह का न्यायालय में प्रस्तुत करने का क्या औचित्य है. विशेष अभियोजक जयप्रकाश सिंह ने बताया कि इसी पर मो. शहाबुद्दीन ने बिफरते हुए धमकी दी तथा अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया. उन्होंने बताया कि इसपर कोर्ट ने भी नाराजगी जताया. हालांकि बचाव पक्ष द्वारा पूर्व में गवाही के दौरान हंसनाथ राम पर आरोप लगाया गया था कि वह हंसनाथ राम नहीं है. जिसके बाद दुबारा उसे कोर्ट में गवाही के लिए प्रस्तुत किया गया था. शुक्रवार को जेल के भीतर गठित विशेष न्यायालय में मो. शहाबुद्दीन से जुड़े आठ मामले की सुनवाई हुई. तत्कालीन जेल अधीक्षक के साथ किये गये दुर्व्यवहार के मामले में जेलर डैनियल दिनेश गवाही देने के लिए उपस्थित हुए थे. परंतु शंकर दास के रांची जेल में होने के कारण गवाही नहीं हो सकी. शेष अन्य मामले में आंशिक सुनवाई की गयी. सुनवाई के दौरान बचाव पक्ष के अधिवक्ता उपस्थित नहीं रहे.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali