जब्त जेसीबी व ट्रैक्टर को छुड़ाने के लिए थाने में विधायक ने दिया धरना

0
dharna

रात्रि में छह घंटे तक थाने में चलता रहा हाई वोल्टेज ड्रामा

परवेज अख्तर/सीवान:- महाराजगंज शहर के पसनौली नहर के पास अवैध रूप से मिट्टी काटने पर ग्रामीणों ने एक जेसीबी एवं छह ट्रैक्टर को पकड़ कर थाना को सुपुर्द कर दिया. ग्रामीणों का आरोप था कि नहर से अवैध रूप से मिट्टी काटी जा रही है. रात्रि दस बजे स्थानीय जेडीयू विधायक हेमनारायण साह अपने समर्थकों के साथ पहुंच कर थानाध्यक्ष से गाड़ी छोड़ने कि बात कही. इस पर थानाध्यक्ष ने कहा कि सभी वाहन का कागजात दिखाने के बाद ही गाड़ी छोड़ा जायेगा. इस बात को लेकर विधायक ने एसपी अभिनव कुमार से बात की. एसपी ने एसडीपीओ हरीश शर्मा को थाने पर पहुंचने का निर्देश दिया. एसडीपीओ हरीश शर्मा भी तुरंत थाने पर पहुंच कर विधायक से बात किया.विधायक हेमनारायण साह का कहना था कि गंडक विभाग के कार्यपालक अभियंता के आदेश पर ही मिट्टी की कटाई हो रही थी. ग्रामीणों ने ही नहर संकीर्ण होने की शिकायत की थी. इस पर कार्यपालक अभियंता ने विभाग के कनीय अभियंता को भेज कर मिट्टी कटाई की जा रही थी. ग्रामीणों ने जान बूझकर ऐसी हरकत की जो गलत था. वैसा नहीं करना चाहिए था.विधायक ने अपने समर्थकों के साथ थाना परिसर में ही घरना पर बैठ गये. एसडीपीओ हरीश शर्मा ने विधायक से कहा कि इस मामले में जांच की जायेगी. दोषी जो होगा उसपर कार्रवाई की जायेगी. एसडीपीओ ने कहा कि जीतने वाहन थाने में है. उन सभी का कागजात उपलब्ध कराये.इस संबंध मे थानाध्यक्ष मनीष कुमार साह ने बताया कि चार ट्रैक्टर के कागजात दिखाने के बाद उन्हें रात्रि में भी छोड़ दिया गया. वहीं एक जेसीबी एंव तीन ट्रैक्टर का कागजात मिला है. उसे जांच के लिए परिवहन विभाग को भेजा गया है. परिवहन विभाग से रिपोर्ट आने के बाद ही गाड़ी छोड़ने की कार्रवाई की जायेगी. एसडीपीओ हरीश शर्मा ने कहा कि हमने विधायक को कानूनी तरीके से मामले के निबटारे की बात कही गयी है. गंडक विभाग से पत्रांक दिनांक के साथ निर्गत आदेश पत्र व वाहनों के कागजात देने पर डीटीओ से वेरिफिकेशन करा कर कानूनी रूप से वाहन को छोड़ा जा सकता है.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali