परवेज अख्तर/सिवान:- जिले के दरौंदा थाना क्षेत्र के धनौता गांव निवासी मुरारी तिवारी ने गांव के ही दस लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई है. आवेदक ने कहा है कि मेरे ही गांव के प्रदीप तिवारी एवं बजरंग सिंह के साथ पुरानी दुश्मनी है. इसी दुश्मनी को लेकर दोनों व्यक्ति ने मिलकर एक षड्यंत्र के तहत 25 से 30 व्यक्तियों के साथ मेरे घर पर धावा बोल दिया. इसके बाद घर में मौजूद सामान की तोड़फोड़ शुरू कर दिया. सभी लोगों के द्वारा घर में उपस्थित महिलाओं के साथ मारपीट व गाली-गलौज भी किया गया. यही नहीं अलमीरा को तोड़कर कीमती गहने व पैसे भी लूट लिए गये. साथ ही तोड़फोड़ मचाते हुये मेरे बेटे को जान से मारने की धमकी देते हुये चलते बने. पीड़ित ने थाने में दर्ज कराई गई प्राथमिकी में गांव के ही अजय सिंह, प्रवीण कुमार सिंह, आनंद सिंह, रोहित सिंह, उज्जवल सिंह, गोलू कुमार सिंह, अपुल सिंह, प्रदीप तिवारी, बजरंग सिंह को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. प्राप्त आवेदन के अनुसार थाने की पुलिस ने थाना कांड संख्या 09/20 दर्ज कर ली है. थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने बताया कि इस मामले में दोनों तरफ से प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. दर्ज किए गए प्राथमिकी के अनुसार मामले की जांच की जा रही है.
अलमारी तोड़कर पैसा लूटने के मामले में दस पर प्राथमिकी दर्ज
विज्ञापन