परवेज अख्तर/सिवान:- जिले के हसनपुरा प्रखण्ड के सभी सरकारी व निजी विद्यालयो में आगामी 19 जनवरी को बनने वाली मानव श्रृंखला को लेकर सोमवार को एचएम बीडीओ के नेतृत्व में मॉक ड्रिल किया गया। जिसमें सभी बच्चे कतारबद्ध हाथ से हाथ मिला मॉक ड्रिल किया। वही एचएम द्वारा बताया गया कि जल-जीवन-हरियाली मिशन, नशामुक्त व दहेजमुक्त बिहार बनाने के उद्देश्य से जन जागरण व उनकी सहभागिता सुनिश्चित कराने को लेकर आगामी 19 जनवरी को मानव श्रृंखला बनाई जानी है। मानव श्रृंखला को सफल बनाने के लिए यह कार्यक्रम किया जा रहा है। यह भी बताया गया कि प्रखण्ड में लगभग सोलह किलोमीटर में मानव श्रृंखला बनेगी। वही मुख्यमंत्री के महत्वाकांक्षी योजना जल जीवन हरियाली के समर्थन में उत्क्रमित मध्य विद्यालय हसनपुरा हिन्दी के शिक्षकों व छात्रों के द्वारा विद्यालय के पास स्थित शिवाला मंदिर के प्रांगण में नीम व पीपल के पौधे का वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर पर सभी विद्यालयो के एचएम शिक्षक तथा सभी छात्र छात्राएं उपस्थित थे।
मानव श्रृंखला की तैयारी को लेकर किया गया मॉक ड्रिल
विज्ञापन

















