पुलिस लाइन में आयोजित की गई पेंटिंग प्रतियोगिता

0
penting

परवेज़ अख्तर/सिवान :- सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत यातायात के प्रति जागरूकता लाने के लिए पुलिस ने सोमवार को पेंटिंग एवं क्विज प्रतियोगिता आयोजित की। पुलिस लाइन में आयोजित प्रतियोगिता में कई स्कूलों के स्टूडेंट्स ने भाग किया। स्टूडेंट्स ने सड़क सुरक्षा विषय पर कई पेंटिंग बनाई और क्विज प्रतियोगिता में सवाल जवाब हुए। दुर्घटनाओं की रोकथाम और यातायात नियमों के पालन के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए स्थानीय पुलिस लाइन में प्रतियोगिता आयोजित की गई। इसमें आस-पास के कई स्कूल के बच्चों ने हिस्सा लिया। पेंटिंग प्रतियोगिता में छात्रों ने हेलमेट के प्रयोग को दर्शाया। आर्ट के जरिए छात्रों ने बताया कि हेलमट न पहनने से दुर्घटनाओं में लोग जान गवां देते हैं। क्विज प्रतियोगिता में सड़क सुरक्षा और ट्रैफिक सिग्नल्स से जुड़े सवाल जवाब किए गए। आखिर में एएसपी कांतेश कुमार मिश्रा ने विजेताओं को पुरस्कार दिया। क्विज कांटेस्ट एवं पेंटिंग प्रतियोगिता में बॉस्को जूनियर स्कूल, राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय पड़रिया, चाणक्य पब्लिक स्कूल, लोयला कैथोलिक स्कूल एवं डीएवी पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। प्रतियोगिता में लगभग 50 बच्चों ने भाग लिया। इसमे निर्णायक मंडल द्वारा 13 सर्वश्रेष्ठ बच्चों की पेंटिंग का चयन किया गया। कार्यक्रम सार्जेट परिवहन राज कौशल की देखरेख में हुआ। मौके पर इंस्पेक्टर मो.यूसुफ खान, लाइनबाबू चंद्रप्रकाश मिश्रा समेत अन्य उपस्थित थे।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali