11 जनवरी से चलेगा हेलमेट कागजात जांच अभियान

0
nirikshan

जागरुकता के लिए चलेंगे कई कार्यक्रम

परवेज अख्तर/सिवान:- जिला पदाधिकारी रंजीता सह-अध्यक्ष, जिला सड़क सुरक्षा समिति अध्यक्षता में समाहरणालय के सभागार में 31 वीं राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह का आयोजन समिति की बैठक हुई. इस दौरान बताया गया कि विभागीय निदेर्शानुसार राष्ट्रीय स्तर पर सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है. 11 से 17 जनवरी तक सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जाएगा. इसके लिए जागरुकता अभियान चलाने की बात कही गई. जिला सड़क सुरक्षा समिति के सभी सदस्य उद्घाटन कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे. कार्यक्रम की समाप्ति के पश्चात सभी थानाध्यक्ष अपने-अपने क्षेत्र में तथा जिला परिवहन पदाधिकारी शहर एवं मोटरयान निरीक्षक हेलमेट/सीटबेल्ट का विशेष जांच अभियान चलायेंगे. 12 जनवरी को ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाय तथा इसी दिन वाहनों के फिटनेस के लिए जिला परिवहन कार्यालय कैम्प का भी आयोजन किया जाए. 13 जनवरी को बस स्टैंड सीवान में वाहन चालकों के नेत्र जांच एवं स्वास्थय जांच शिविर लगाया जाय. कम से कम 5 महाविद्यालयों में ट्रैफिक गेम एवं क्वीज प्रतियोगिता का आयोजन किया जाय. विजेता प्रतिभागी को पुरस्कार वितरण समारोह में पुरस्कार वितरण किया जाय. इसी दिन वाहनों के प्रदूषण का विशेष जांच पीयूसी मशीन युक्त वाहनों द्वारा किया जाय. 14 जनवरी को वाहन बीमा दावों पर विचार हेतु शिविर का आयोजन किया जाय. विभिन्न बीमा कम्पनियों से सम्पर्क स्थापित कर शिविर का आयोजन किया जाय. इसका प्रचार-प्रसार व्यापक रूप में किया जाय. इसी दिन वाहन का परमिट एवं इन्सोरेस जांच अभियान चलाया जाय.15 जनवरी को कम से कम पांच महाविद्यालयों में सड़क सुरक्षा से सबंधित पेटिंग और स्लोगन प्रतियोगिता एवं ग्रुप डिस्कसन का आयोजन किया जाय. इसी दिन सभी धानाध्यक्षों द्वारा चालक अनुज्ञप्ति एवं नाबालिकों द्वारा वाहन चालन का विशेष जांच अभियान चलाया जाय और कार्रवाई की जाय. इस सभी मामले में थानाध्यक्ष, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर एवं महाराजगंज, जिला परिवहन पदाधिकारी व मोटरयान निरीक्षक को निर्देशित किया गया है.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali