परवेज़ अख्तर/सिवान:- लखनऊ-पाटलिपुत्रा सुपरफास्ट में सीट पर बैठने को लेकर सोमवार को जंक्शन पर जीआरपी थाना के ठीक सामने ट्रेन के अंदर दो यात्रियों में जमकर मारपीट हो गई। इस कारण ट्रेन में आरफा-तरफी का आलम हो गया। सफर कर रहे दो परिवार के बीच मारपीट के कारण पास के एक दो यात्रियों को आंशिक चोट भी आई। सूचना मिलते ही जीआरपी और आरपीएफ के जवान वहां पहुंचे और बीच बचाव कर मामले को शांत कराया। जीआरपी के जवानों ने दोनों यात्रियों को पकड़ कर पोस्ट पर लाया और पूछताछ के बाद मामले को शांत करा फिर से ट्रेन में बैठा दिया। इसके बाद जब मामला शांत हुआ तो ट्रेन को अगले स्टेशन के लिए रवाना किया गया। मामले में एक यात्री द्वारा बताया गया कि सीट पर बैठने के लिए दो यात्री आपस में भिड़ गए। वहीं जीआरपी प्रभारी ने बताया कि दोनों यात्री ट्रेन में बैठने को लेकर झड़प कर रहे थे। सूचना पर जवानों को भेजा गया जिसके बाद उन्हें पोस्ट पर लाकर पूछताछ किया गया। इसके बद दोनों यात्री को समझाने के बाद अलग अलग बोगी में भेजा दिया गया। ट्रेन अपने समय पटना के लिए रवाना हो गई। आरपीएफ प्रभारी अजय कुमार सिंह ने बताया कि सूचना मिलने पर जवानों को भेजा गया और मामले को शांत कर के ट्रेन को आगे बढ़ाया गया।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]
ट्रेन में सीट पर बैठने को ले दो यात्रियों के बीच मारपीट
विज्ञापन