परवेज अख्तर/सीवान:- मकरसंक्रांति, थल सेना दिवस और सड़क सुरक्षा सप्ताह पर रक्तदान शिविर का आयोजन ब्लड डोनर क्लब के तत्वधान में सदर हॉस्पिटल के ब्लड बैंक में आयोजित किया गया। इस शिविर का उद्घाटन जिला परिवहन पदाधिकारी कृष्ण मोहन ने किया। इस अवसर उन्होंने कहा कि दुर्घटनाग्रस्त होकर लोग अस्पताल में आते है जिन्हे तत्काल ब्लड की जरुरत होती उस समय अफरातफरी हो जाती है। इससे रक्तदान से वैसे दुघर्टनाग्रस्त लोगो को मुहैया करा दिया जाएगा। इस कार्य ने सीवान ब्लड डोनर क्लब के सदस्यों को भुरी भुरी प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसे काम के लिए आम जन को भी आगे आना चाहिए। जिससे अधिक से अधिक लोगों की जिंदगी बचाई जा सके। सीवान ब्लड डोनर क्लब के संरक्षक नीलेश जी ने कहा कि मकर संक्रांति का दिन दान करने की दिन हैं तो सीवान ब्लड डोनर क्लब सदस्यों ने रक्तदान कर त्योहार मनाया। आज के रक्तदानी आशुतोष कुमार सिंह, प्रदीप कुमार, शंकर साह, संजय कुमार, रंजीत कु भारती, प्रदीप कु आशुतोष,इमरान अहमद, विशाल कुमार गुप्ता, सुनीता यादव, डॉ अजय यादव, अतुल श्रीवास्तव, अमरेश प्रसाद, अपू श्रीवास्तव इत्यादि। इस अवसर पर सिवान ब्लड डोनर क्लब द्वारा सभी रक्तदानियो को रक्तदान प्रस्सति पत्र भी दिया गया।इस अवसर सीवान ब्लड डोनर क्लब के भारत भूषण पांडेय, संदीप तुलस्यान, राजेश प्रसाद, आकाश अग्रवाल जी, आशुतोष कुमार,चंदन जी उपस्थित थे।
सड़क सुरक्षा सप्ताह के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन
विज्ञापन