थाने के खलवा गांव की है घटना
परवेज अख्तर/सिवान:- जिले के नौतन थाने के खलवां गांव में बीती रात मुख्य दरवाजे एवं कमरे का ताला तोड़कर चोरो ने गहने, बर्तन सहित दो लाख मूल्य की संपत्ति चोरी कर ले गए. दिन प्रतिदिन बढ़ रही चोरी की घटना से लोगों में दहशत व्याप्त है. वहीं स्थानीय पुलिस के प्रति आक्रोश बना हुआ है. अभी एक चोरी की घटना का उद्भेदन हो भी नहीं रहा कि तब तक चोरों द्वारा दूसरी घटना को अंजाम दे दिया. एक माह के अंदर आधा दर्जन से अधिक चोरी की वारदात चोरों द्वारा किया जा चुका है और लाखों की सम्पत्ति, सामान चोरी कर ले जा चुके हैं. 22 जनवरी की रात थाना क्षेत्र के खलवां गांव के सत्येंद्र कुमार राय के घर के मुख्य दरवाजे का ताला तोड़कर चोरों ने लगभग दो लाख मूल्य की सम्पत्ति चोरी कर ले गये. गृहस्वामी ने बताया कि चोरों ने दरवाजे का तोड़कर अंदर प्रवेश करने के बाद घर के अंदर ट्रंक तथा बक्से का ताला तोड़कर बक्से में रखा घर के महिलाओ के गहने, कपड़े, बर्तन आदि सहित लगभग दो लाख रुपये की संपत्ति चोरों ने चोरी कर लिया. इसको लेकर पीड़ित ने थाने में लिखित आवेदन देकर आज्ञत चोरों के विरोध कार्रवाई करने की मांग की है. वहीं 19 दिसम्बर की रात्रि नौतन थाना मुख्यालय मालती इंडेन गैस एजेंसी के ऑफिस का ताला तोड़कर चोरों ने दो लाख रूपये नगद सहित लैपटॉप, प्रिंटर आदि सहित तीन लाख मूल्य से अधिक की संपत्ति उड़ा ले गए. इसके बाद 22 दिसंबर को थाना क्षेत्र के कीलपुर के राम अवधेश दिक्षित के चार कमरों का ताला तोड़कर लगभग आठ लाख से अधिक की संपत्ति चोरो द्वारा चोरी कर लिया गया. वहीं एक ही रात विशुनपूरा कैलाश मोड स्थित तीन दुकानों का ताला तोड़कर कर लाखों रुपये की संपत्ति चुरा लिया. इस संबंध में थाना प्रभारी इंद्रदेव महतो ने बताया कि आवेदन मिला है, जांच कर कार्रवाई की जाएगी.