बारात के विवाद का निपटारा करने गई पुलिस पर पथराव

0
police par pathrav

परवेज़ अख्तर/सीवान:- जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र के बहादुरपुर गांव में मंगलवार को बरात के दौरान दो पक्षों के बीच हुए विवाद का निपटारा करने गई पुलिस पर दोनों पक्षों ने जमकर पथराव कर दिया। पुलिस पर पथराव देखकर पदाधिकारी वहां से किसी तरह दलबल के साथ भाग कर अपनी जान बचाई। इस मामले में पुलिस ने 17 लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज की है। मामले में थानाध्यक्ष राकेश मोहन ने बताया कि मंगलवार की रात शब-ए-बरात को शांति पूर्वक संपन्न कराने को ले एएसआई बैजनाथ राम को दलबल के साथ तैनात किया गया था। जहां बगल में बरात आई हुई थी, उसमें लाउडस्पीकर बज रहा था। लाउडस्पीकर की आवाज पर एक समुदाय के लोग विरोध पर उतारू हो गए। देखते देखते दोनों पक्ष के लोग लाठी डंडा, तलवार आदि हाथ में ले एक-दूसरे से उलझ गए, जिसकी सूचना पर बगल में ड्यूटी पर तैनात एएसआई विवाद सुलझाने के उद्देश्य से तनाव वाले स्थल पर पहुंचे, जहां पुलिस को देख दोनों पक्ष एक हो गया और पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया। उपद्रवियों के उपद्रव की सूचना एएसआई ने थानाध्यक्ष को दी। सूचना मिलते ही त्वरित करवाई करते हुए थानाध्यक्ष ने दलबल के साथ स्थल पर पहुंचे। थानाध्यक्ष के पहुंचते ही पुलिस पर हमला करने वाले सभी लोग फरार हो गए। थानाध्यक्ष ने बताया कि इस मामले में सरकारी कार्य में बाधा डालने वालों , पुलिस पर हमला करने के आरोप में दोनों पक्ष के 17 लोगों सरोज राय, शंकर राय, अवधेश राय, विजय राय, राजकुमार राय, सुरेंद्र राय, सुरेश राय, वीरेंद्र राय, उमा राय, सेराजुलद्दीन मियां, मुन्ना मियां, आफताब मियां, पप्पू मियां, सलाउद्दीन मियां, सोनी मियां, भुनर मियां एवं कुरबान मियां के अलावा 40 से 50 अन्य लोगों पर प्राथमिकी एएसआई बैजनाथ राम के बयान पर दर्ज की गई है।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali