परवेज़ अख्तर/सिवान:- जिले के महाराजगंज थाना क्षेत्र के कसदेवरा बंगरा गांव में चल रहे चिमनी पर जांच के दौरान सरकार द्वारा लागू किए गए नियम के द्वारा जारी प्रमाण पत्र चिमनी मालिक द्वारा उपलब्ध नहीं कराया गया. इस संबंध में महाराजगंज अंचलाधिकारी रविंद्र राम ने स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज कराते हुए आरोप लगाया है कि इस चिमनी पर 14 जनवरी को अनुमंडल पदाधिकारी महाराजगंज, जिला खनन पदाधिकारी सीवान, एसडीपीओ महाराजगंज संयुक्त रूप से जांच किया गया. चिमनी पर उपस्थित चिमनी मालिक ने सरकार द्वारा जारी नियम के आलोक में किसी तरह का प्रमाण पत्र उपलब्ध नहीं कराया फिर उसके बाद इस चिमनी को बंद करने का आदेश दे दिया गया. तदुपरांत 27 जनवरी को यह जानकारी मिली कि चिमनी से धुआं नहीं निकल रहा है लेकिन आग लगी हुई है. इस संबंध में चिमनी मालिक से दोबारा पूछताछ करने पर बताया कि चिमनी को बंद कर दिया गया है तथा चिमनी दूसरी जगह ले जाया जाएगा. उक्त चिमनी कसदेवरा बंगरा निवासी हेमनारायण साह की पत्नी बेदामी देवी तथा पुत्र अमित कुमार का है.
महाराजगंज में चिमनी मालिक पर प्राथमिकी
विज्ञापन