परवेज अख्तर/सिवान :- जिले के हसनपुरा प्रखंड के हरपुर कोटवा स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय परिसर में दूसरे दिन बुधवार को भी ग्रामीणों ने शिक्षकों के सामूहिक तबादले की मांग को ले आमरण अनशन किया। ठंड में भी सैकड़ों ग्रामीण तंबू के नीचे सारी रात बिताई। बहरहाल ग्रामीणों की अनशन की सूचना के पश्चात बीईओ डॉ. राजकुमारी को छोड़ अभी तक किसी अन्य पदाधिकारी ने इसकी सुध नहीं ली है। जिससे ग्रामीणों में प्रशासन के प्रति काफी नाराजगी व्याप्त है। अनशन के दौरान गांव के एक भी बच्चा स्कूल पढ़ने नहीं गया। शिक्षक विद्यालय परिसर में बैठकर बच्चों की वाट जोहते रहे। ग्रामीणों का कहना था कि शुक्रवार तक प्रशासन इस मसले को हल नहीं करता है, तो अब हम लोग स्कूली बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए निर्जला रहकर आमरण अनशन करेगें। वहीं भूखे अनशन पर बैठे लोगों की स्थिति धीरे-धीरे खराब होती दिख रही है। अगर प्रशासन शीघ्र ही इस मसले का निष्पादन नहीं करता है तो अनशनकारी अपना धैर्य खो देंगे।
ग्रामीणों का आमरण अनशन दूसरे दिन भी जारी
विज्ञापन