परवेज़ अख्तर/सिवान :- जेएनयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार ने आज छपरा जाने से पूर्व गोपालगंज मोड़ स्थित देशरत्न डॉ. राजेन्द्र प्रसाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। माल्यार्पण के बाद वे वहीं एनपीआर-एनआरसी-सीएए के खिलाफ धरना पर बैठे लोगों से मुलाकात किया। इस दौरान उनके साथ विधायक शकील अहमद खान एवं AISF के राष्ट्रीय सचिव सुशील कुमार मौजूद थे। वहीं अस्पताल रोड स्थित फतेहपुर बाईपास चौक पर जेपी सेनानी राजेन्द्र प्रसाद यादव की आदमकद प्रतिमा का अनावरण किया। जेएनयू छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार ने इस मौके पर कहा कि जेपी सेनानी राजेन्द्र प्रसाद यादव का जीवन संघर्षों से भरा हुआ है। उन्होंने दबे कुचले लोगों एवं शोषित-वंचित आवाम के लिए सम्पूर्ण जीवन संघर्ष किया है। जेपी आंदोलन के दौरान उन्होंने सिवान और भागलपुर जेल यातना भी झेला है। आज नागरिकता बचाने के लिए पुनः जेपी आंदोलन की तर्ज पर बिहार से हीं इस तानाशाही केन्द्र सरकार के खिलाफ चुनौती मिलेगी। कन्हैया एनपीआर-एनआरसी-सीएए विरोधी राज्यव्यापी यात्रा के क्रम में सिवान से छपरा जाने के दौरान प्रतिमा का अनावरण किया। इस मौके पर विधायक शकील अहमद खान,एआईएसएफ के राष्ट्रीय सचिव सुशील कुमार, कांग्रेस नेता शिवधारी दुबे,सीपीआई के जिला सचिव तारकेश्वर यादव, सिफ़्तुल्लाह,हब्बीबुलाह मुखिया, राजद नेता रंजीत यादव,प्रमोद यादव, मनोज यादव,प्रदीप यादव,डॉ. एहतेशाम अहमद,शिक्षक नेता राकेश सिंह,अशोक कुमार प्रसाद,ओमप्रकाश, उपेन्द्र,अनिल यादव,पवन,विशाल, विकास सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।
देशरत्न राजेन्द्र प्रसाद की प्रतिमा पर कन्हैया ने किया माल्यार्पण, जेपी सेनानी की प्रतिमा का किया अनावरण
विज्ञापन