परवेज अख्तर/सिवान:- रघुनाथपुर प्रखंड के नवनिर्मित पावर ग्रिड से बिजली की सप्लाई शुरू होने का काउंट डाउन शुरू हो गया है। ग्रिड का उद्घाटन 4 मई को शाम 4 बजे किया जाएगा। इसके बाद से क्षेत्र के लोगों को इस पावर ग्रिड से बिजली मिलने लगेगी। ग्रिड का उद्घाटन वीडियो कांफ्रेंसिंग के द्वारा होगा और उद्घाटन मुख्यमंत्री करेंगे। इस ग्रिड से बिजली की सप्लाई 2 मई से ही शुरू करने की कंपनी की तैयारी थी। लेकिन 1 मई को मजदूर दिवस के कारण कोई काम नहीं हो पाने के चलते। ग्रिड को बिजली सप्लाई देने को तैयार करने में एक दिन का समय और लग गया। 3 मई को ग्रिड सप्लाई देने लायक पूर्ण रूप से तैयार कर लिया गया है। वैसे पहले इस ग्रिड से 30 अप्रैल को ही सप्लाई शुरू की जानी थी। लेकिन ग्रिड में लगाए गए ट्रांसफार्मर को समय से चार्जिंग में नहीं लगाया जा सका था। जिसे 30 अप्रैल की रात में ट्रांसफार्मर को चार्जिंग में लगाया गया। जो अब चार्ज हो चुका है। इस ग्रिड के चालू हो जाने से रघुनाथपुर के लोगों को वोल्टेज के साथ भरपूर बिजली मिलने लगेगी। इस पावर ग्रिड से फिलहाल 3 सबस्टेशनों में सप्लाई दी जाएगी। इनमें रघुनाथपुर के अलावा दरौली व मीरपुर का पावर सबस्टेशन शामिल है। हालांकि सप्लाई शुरू होने के पहले दिन सिर्फ रघुनाथपुर व मीरपुर सबस्टेशन को बिजली मिलेगी। अब सब कुछ कंप्लीट होने के बाद उद्घाटन की तैयारी शुरू कर दी गयी है। 4 मई को ग्रिड का उद्घाटन करने की सूचना स्थानीय अधिकारियों को राज्य मुख्यालय से मिली है। डीएम कार्यालय को इस संबंध में पत्र भेजा जा चुका है। डीएम कार्यालय में ही वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये मुख्यमंत्री ग्रिड का उद्घाटन करेंगे। मौके पर सीएमडी प्रत्यय अमृत भी रहेंगे।
क्या कहते हैं अधिकारी : सहायक कार्यपालक अभियंता इलेक्ट्रिक शशांक भूषण ने कहा कि ग्रिड सप्लाई देने के लिए कंप्लीट है। 4 मई को ग्रिड का उद्घाटन वीडियो कांफ्रेंसिंग के द्वारा मुख्यमंत्री करेंगे। इसके बाद से ग्रिड से बिजली की सप्लाई शुरू हो जाएगी। इस संबंध में मुख्यालय से पत्र आ चुका है।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]