परवेज अख्तर/सिवान : भारतीय डाक विभाग द्वारा रुकुंदीपुर पंचायत भवन परिसर में सोमवार को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के तहत सुकन्या समृद्धि योजना के लिए शिविर आयोजित कर खाता खोला गया। शिविर के दौरान डाक अधीक्षक अरविंद कुमार ने ज्यादा से ज्यादा खाता खुलवाने का निर्देश संबंधित डाककर्मियों को दिया। उन्होंने बताया कि यह खाता एक हजार की राशि से खोला जाएगा। प्रत्येक वित्तीय वर्ष में न्यूनतम एक हजार से डेढ़ लाख रुपये तक की राशि जमा की जाएगी। खाता खोलने की तारीख से बालिका का 14 वर्ष उम्र पूरा होने पर खाते में रकम जमा की जा सकेगी। वहीं 21 वर्ष में परिपक्व राशि उसके माता-पिता को लौटा दिया जाएगा। मौके संजय साह, संजय कुमार राम, प्रमोद कुमार सिंह, शशि कुमार, पंकज सिंह, हरिशंकर सिंह आदि उपस्थित थे।
विज्ञापन