विद्यालय में समय परिवर्तन को लेकर शिक्षक संघ ने डीईओ को सौंपा स्मार पत्र

0
teacher in siwan

परवेज़ अख्तर/सीवान:- विद्यालय में समय परिवर्तन की मांग को लेकर बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष सुधीर कुमार शर्मा की अगुवाई में संघ के जिला कार्यकारणी‌ के सदस्यों ने डीईओ चंद्रशेखर राय को देर शाम सोमवार को स्मार-पत्र सौंपा। इस संबंध में प्रधान सचिव द्वारा जारी पत्र के ज्ञापांक-141 दिनांक- 28-04-2014 के साथ-साथ विभिन्न जिलों में विद्यालय संचालन से संबंधित पत्रों की छायाप्रति भी सौंपी गई है। जिसमें स्पष्ट रूप से अंकित है कि प्रारंभिक विद्यालयों का संचालन सुबह 6:30 बजे से पूर्वाह्न 11:30 बजे तक तथा हिन्दी व उर्दू विद्यालयों का संचालन क्रमशः शनिवार व गुरुवार को सुबह 6:30 बजे से 9:30 बजे तक होगा। साथ ही संघ द्वारा अन्य दिनों में हिंदी विद्यालयों में शनिवार व उर्दू विद्यालयों में सुबह 9:00 बजे से अपराह्न 1:30 बजे तक करने की भी मांग की गई है। गौरतलब है कि पूरे बिहार में सीवान इकलौता जिला है जहां प्रारंभिक विद्यालयों का संचालन अहले सुबह साढ़े छः बजे से अपराह्न डेढ़ बजे तक तथा अन्य दिनों में सुबह नौ बजे से अपराह्न चार बजे तक संचालित किया जाता है। मौके पर संघ के जिला सचिव राजीव रंजन तिवारी सह मो शाहिद आलम, मनोज कुमार यादव, शैलेश कुमार, सचिव ‌ललन बैठा, गौतम कुमार मांझी आदि उपस्थित थे।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali