परवेज अख्तर/सिवान:- जिले के जी.बी. नगर तरवारा थाना क्षेत्र के भलुवाड़ा गांव निवासी हत्याभियुक्त नबी रसूल राय को दर्ज कांड के अनुसंधानकर्ता आरएन पांडे ने शुक्रवार की रात्रि गुप्त सूचना के आधार पर घर से गिरफ्तार कर लिया. बतादें कि भलुवाड़ा गाव निवासी बाबुधन राय व नबी रसूल राय के बीच मारपीट हुई थी. मारपीट की घटना को सुनकर बाबुधन राय के बहनोई बड़हरिया थाना क्षेत्र के माधोपुर गाव निवासी अपने परिवार के साथ अपने ससुराल पहुंच कर दरवाजे पर बैठ कर झगड़ा होने के कारण सुन रहे थे. तभी भलुवाड़ा गाव निवासी नबी रसूल राय, मुन्ना राय, बाबुजान राय व प्रवेज़ राय ने मारपीट कर रसीद राय, आयशा खातुन व जुमादिन को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था. सभी घायलों को आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां पर इलाज के दौरान गंभीर रूप से घायल जुमाद्दीन की मौत हो गई. अपने फर्द बयान में बड़हरिया थाना क्षेत्र के माधोपुर गाव निवासी मृतक जुमादिन के पिता रशीद राय ने जीबी नगर थाना क्षेत्र के भलुवाड़ा गाव निवासी नबी रसूल राय, मुन्ना राय, बाबूजान राय व प्रवेज़ राय को नामजद किया था. थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह ने बताया की हत्या के आरोपित को गिरफ्तार किया गया है. जिसको पुलिस अभिरक्षा में न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहां से न्यायाधीश ने जेल भेज दिया.
फरार हत्यारोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजा जेल
विज्ञापन