परवेज अख्तर/सिवान:- जिले के मैरवा थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव में बीती रात को शॉर्ट सर्किट होने के वजह से एक झोपड़ी में आग लग गई. आग पर काबू पाते-पाते उसने दूसरी झोपड़ी को भी अपने चपेट में ले लिया. इस अगलगी में घर में रखें तीन हजार नगद समेत लाखों के आभूषण सहित घर का अन्य सारा सामान जलकर राख हो गया. घरवालों ने किसी तरह अपनी जान बचा पाई. उस संबंध में बताया गया कि लक्ष्मीपुर गांव के शिवजी सिंह पत्नी रिंकू देवी घर में सोए थे. उनके घर का कनेक्शन का बोर्ड झोपड़ी के बगल में स्थित पेड़ पर ही लगा था. उसी बोर्ड से शार्ट सर्किट हुआ और झोपड़ी में आग पकड़ लिया. सभी लोग सोए हुए थे. आग बाहरी हिस्से में पहले पकड़ने के बाद जब फैला तो लोगों का एहसास हुआ. इसके बाद वे किसी तरह से जान बचाकर बाहर निकले. आसपास के लोगों की सहायता से आग पर काबू पाया जा सका, तब तक सब कुछ जलकर राख हो गया था. घटना की जानकारी होने पर शनिवार को मैरवा अंचलाधिकारी अरविंद कुमार सिंह पहुंचे और पीड़ित को आर्थिक सहायता के रूप में 3000 का चेक प्रदान किया.
शॉर्ट सर्किट से लगी आग में लाखों का नुकसान
विज्ञापन