नोट में रंग लगा तो बढ़ेगी आपकी परेशानी

0
note

परवेज अख्तर/सिवान:- नोट में रंग लगा मिला समझ लीजिए आपकी परेशानी बढ़ जाएगी. रंग लगा नोट बैंक लेने से अब मना कर रहा है. पहले कटा-फटा या रंग लगा नोट स्थानीय बैंक ले लेते थे, परंतु आरबीआइ की क्लिन नोट पॉलिसी के बाद बैंक कर्मी ऐसे नोटों को लेने से डर रहे हैं. यदि वे ऐसे नोट अगर ले लेंगे तो उन्हें जुर्माना देना पड़ सकता है. ऐसे समय में जब होली आ रहा है तो नोटो में रंग लगना स्वाभाविक हो जाता है. इसलिए लोग को सचेत हो जाना चाहिए. होली के रंग नोटों में न लगे इसका ख्याल रखते हैं तो नुकसान से बच सकते हैं. अन्यथा मान लिया जाए कि 50 के नोट में रंग लग गया तो 50 रुपये खर्च करके जिला के चेस्ट ब्रांच में जाना पड़ेगा. बैंक के इस कड़े नियम के कारण होली से पहले लोगों की परेशानियां बढ़ गई है. फिर भी होली के बाद कितने लोगों के साथ यह परेशानियां बढ़ेगी समझा जा सकता है.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali