परवेज अख्तर/सिवान :- जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र के पकड़ी गांव में टीका लगाने से एक 45 दिन के दुधमुंहे बच्चे की मौत का आरोप स्वजनों ने गुरुवार को टीका कर्मियों पर लगाया। स्वजनों ने टीका कर्मियों पर एक्सपायरी दवा का प्रयोग करने का आरोप लगाया। मृत बच्चा पकड़ी गांव के असलम अली के पुत्र फैजान अहमद है। स्वजनों ने आरोप लगाया कि बुधवार को पकड़ी उप स्वस्थ्य केंद्र पर विभाग द्वारा बच्चों को टीकाकरण किया जा रहा था। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि एक्सपायरी टीका लगाने के कारण ही बच्चे की मौत हुई है। डेढ़ महीना के दुधमुंहे बच्चे को लेकर उसकी मां पकड़ी उप स्वस्थ्य केंद्र में वैक्सीन लेने के लिए गई थी। बच्चे को स्वास्थ्य कर्मी द्वारा तीन वैक्सीन दिया गया था। बुधवार की रात में बच्चे के शरीर पर वैक्सीन देने की जगह काला निशान पड़ गया। गुरुवार की सुबह उसकी मौत हो गई। बीडीसी सदस्य इसराइल हुसैन ने बताया कि इस घटना की शिकायत डीएम से की जाएगी, जिसको लेकर ग्रामीणों में काफी नाराजगी है। वहीं स्थानीय स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारी का कहना है कि पूरे गांव में बच्चों को वैक्सीन दिया गया है इसमें केवल एक बच्चे की मौत ऐसा कैसे हो सकता है, फिर भी स्वजनों के दावे की जांच की जाएगी। अगर कोई दोषी होगा तो कार्रवाई की जाएगी।
बड़हरिया में टीका लगने से दुधमुंहे बच्चे की मौत का लगाया आरोप
विज्ञापन